पुलिस मुख्यालय के खिलाफ एसोसिएशन ने खोला मोर्चा, कहा- अपना रहा तानाशाही रवैया

पटना। बिहार पुलिस एसोसिएशन ने पुलिस मुख्यालय के जिले से बाहर तबादले के आदेश के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। मैंग्लस रोड स्थित केन्द्रीय कार्यालय में गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन में एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह और महामंत्री कपिलेश्वर पासवान ने तबादला आदेश को नियम विरुद्ध करार दिया और कहा कि पुलिस मुख्यालय की नीति तानाशाही और दमन की है।
एसोसिएशन ने कहा कि पुलिस मुख्यालय के रवैये से कनीय पुलिस पदाधिकारी काफी दुखी और गुस्से में हैं। ऐसे पुलिसकर्मियों का भी तबादला कर दिया गया जो मेडिकल आधार पर पदस्थापित थे। जिले से बाहर स्थानांतरण में विकल्प लेने के बावजूद ऐच्छिक जिला व इकाई में तबादला नहीं किया गया। वहीं जिनकी रेंज अवधि पूरी हो चुकी है, उनका तबादला रेंज के ही अधीन दूसरे जिले में किया गया।
एसोसिएशन ने आरोप लगाया कि एसीपी का बोर्ड समय से नहीं हो रहा, एएसआई से इंस्पेक्टर रैंक तक के पुलिस अधिकारियों की वर्दी भत्ता की निकासी नहीं हुई है, चिकित्सकीय आधार पर दो वर्षों से स्थानांतरण का बोर्ड लंबित है। वहीं सेवानिवृत्ति के आधार पर तबादले का बोर्ड भी बाधित है। पुलिसकर्मियों की समस्या पर बात करने के लिए समय मांगा गया पर नहीं मिला।
एसोसिएशन ने सरकार से इस पर संज्ञान लेते हुए पुलिस मुख्यालय को दिशा-निर्देश देने की गुहार लगाई है, साथ ही चेतावानी दी कि यदि पुलिस मुख्यालय उनकी बातों को अनसुना करता रहा तो बिहार के सभी कनीय पुलिस अधिकारी काला बिल्ला लगाकर अपना विरोध दर्ज कराएंगे।

You may have missed