सोनू शर्मा हत्याकांड में शामिल दो अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पटना। फुलवारीशरीफ थाना अंतर्गत बभनपुरा धूपार चक रोड में कुछ दिनों पूर्व हुआ सोनू शर्मा हत्याकांड में पुलिस ने दो नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। 14 सितंबर को बभनपूरा निवासी सोनू शर्मा को उसके दोस्त अभिषेक ने गोली मार दिया था और उसके परिवार वालों को खबर किया कि उसे गोली लग गई है। इसके बाद वह फरार हो गया। अभिषेक सोनू शर्मा का मोटरसाइकिल और मोबाइल भी लेकर फरार हो गया था। पटना एम्स से सोनू को परिजन बेहतर उपचार के लिए उसे पारस अस्पताल ले गए थे जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। इस मामले में मुख्य नाम जद अभियुक्त अभिषेक अभी भी फरार चल रहा है। इसी हत्याकांड में नामजद मुकेश उर्फ मुक्कु और सोनू का नाम भी प्राथमिकी में था। पुलिस अभिषेक के साथ ही इन दोनों को पकड़ने के लिए भी दबिश बढ़ा रही थी। वहीं मुकेश के परिजनों का कहना है कि उसकी गिरफ्तारी पुलिस ने किया है वह खुद थाना आकर सरेंडर किया है।उसका इस हत्याकांड से कोई लेना देना नही है। मृतक सोनू शर्मा और अभिषेक पहले से कई अपराधिक वारदातो में शामिल रहे हैं। इनके खिलाफ फुलवारी शरीफ थाना में हत्या  समेत कई मामले चल रहे हैं। थाना अध्यक्ष सफीर आलम ने बताया कि पुलिस को छानबीन में पता चला है कि गोरिया डेरा का रहने वाला मुकेश कुमार उर्फ मुक्कू एवं सोनू कुमार,मृतक सोनू शर्मा के चाचा की जमीन खरीदने की बात कर रहा था। अनुसंधान में पता चला कि यह दोनों तय कीमत से कम राशि देकर जमीन लिखवाने में लगे हुए थे। इस बात को लेकर सोनू शर्मा और मुकेश एवं सोनू में मारपीट भी हुई थी। गिरफ्तार सोनू एवं मुकेश को जेल भेजने की तैयारी में पुलिस जूटी हुई है। थाना अध्यक्ष ने बताया कि इस हत्याकांड का मुख्य अभियुक्त अभिषेक अभी भी फरार है जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है।

About Post Author

You may have missed