August 19, 2025

पटना के कुख्यात अपराधी को पुलिस ने दबोचा, लंबे समय से था फरार, गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई

पटना। पटना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए लंबे समय से फरार चल रहे कुख्यात अपराधी उज्जवल कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को यह कामयाबी गुप्त सूचना के आधार पर मिली। जानकारी के मुताबिक, उज्जवल कुमार को उसके पैतृक गांव दिनाबीघा (विक्रम थाना क्षेत्र) से बीती रात दबोचा गया। पश्चिम पटना सिटी एसपी भानु प्रताप सिंह ने जानकारी दी कि गिरफ्तार अपराधी की पहचान शिव कुमार शर्मा के पुत्र उज्जवल कुमार के रूप में हुई है। उसका मूल निवास विक्रम थाना क्षेत्र का दिनाबीघा गांव है। उज्जवल लंबे समय से आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहा है और पटना जिले के विभिन्न थानों में इसके खिलाफ कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस रेकॉर्ड के अनुसार उज्जवल कुमार पर विक्रम, दीघा और दानापुर थानों में कई आपराधिक केस दर्ज हैं। वह वर्षों से पुलिस की पकड़ से बाहर था और फरार जीवन जी रहा था। इस दौरान उसने अपना एक गैंग भी खड़ा कर लिया था, जो पटना और आसपास के क्षेत्रों में आपराधिक घटनाओं को अंजाम देता रहा। एसपी ने बताया कि उज्जवल का नाम एक बेहद सनसनीखेज हत्या कांड से भी जुड़ा हुआ है। कुछ साल पहले दानापुर कोर्ट परिसर में कुख्यात अपराधी छोटे सरकार की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस जांच में यह सामने आया कि इस हत्या की साजिश उज्जवल कुमार और उसके गिरोह ने ही रची थी और इसे अंजाम दिया था। इस घटना के बाद से ही वह पुलिस की निगाहों में था, लेकिन लगातार फरार होकर बचता रहा। गुप्त सूचना मिलने के बाद विक्रम थाने की टीम ने बीती रात गांव में छापेमारी की और उज्जवल को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस उससे गहन पूछताछ कर रही है ताकि उसके आपराधिक नेटवर्क और गैंग के अन्य सदस्यों तक पहुंचा जा सके। पुलिस का कहना है कि उसके खिलाफ जिन मामलों में वह फरार चल रहा था, उन मामलों में उसे कोर्ट के आदेश से रिमांड पर लिया जाएगा। इससे कई अनसुलझे अपराधों की गुत्थी सुलझने की उम्मीद है। पुलिस का मानना है कि उज्जवल की गिरफ्तारी के बाद उसका गैंग कमजोर पड़ जाएगा। लेकिन उसके सहयोगी और अन्य सदस्य अभी भी सक्रिय हो सकते हैं। इसलिए पुलिस अब उसके नेटवर्क की पूरी जानकारी निकालकर एक-एक कर सभी अपराधियों को पकड़ने की रणनीति बना रही है।उज्जवल कुमार की गिरफ्तारी पटना पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। वर्षों से फरार और संगीन मामलों में लिप्त इस अपराधी के जेल जाने के बाद स्थानीय लोगों को राहत की उम्मीद है। साथ ही पुलिस को भी भरोसा है कि इस गिरफ्तारी के जरिए कई पुराने मामलों की तह तक पहुंचा जा सकेगा।

You may have missed