मुजफ्फरपुर में पुलिस ने 8 डकैतो को किया गिरफ्तार, जवेलरी शॉप को लूटने की बना रहे थे योजना

बिहार। मुजफ्फरपुर में जिले के पुलिस को अंतरजिला गिरोह को पकड़ने में एक बड़ी सफलता मिली है। बता दें कि पूर्वी डीएसपी मनोज पांडे के नेतृत्व में हुए कार्रवाई में मुशहरी थाना क्षेत्र के रोहुआ गांव से 8 पेशेवर अपराधियो को गिरफ्तार किया गया है। वहीं मुज़फ़्फ़रपुर एसएसपी जयंतकांत ने मीडिया से बातचीत में बताया कि अंतरजिला गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है जो कई बड़ी लूट की घटना को अंजाम देने की तैयारी में थे। एसएसपी ने बताया कि मिली सूचना के आधार पर जब मुशहरी के रोहुआ में छापेमारी की गई तो वहां 8 लोगों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है।

ये सब समस्तीपुर और मुज़फ्फरपुर के गायघाट में लूट की बड़ी घटना को अंजाम देने वाले थे। एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में कई आरोपी पहले भी जेल जा चुका है। वहीं अब अन्य घटना को अंजाम देने की तैयारी में थे। आरोपियों के पास से पुलिस ने 2 पिस्टल, 1 देसी कट्टा, 10 राउंड गोली, 7 मोबाइल, 1 चोरी का मोटरसाइकिल समेत मादक पदार्थ बरामद किया है।

You may have missed