बक्सर में 3 शराब तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 21 बोतल शराब जब्त
बक्सर। बिहार में हर रोज शराब बंदी के नियम में सेंध लगती दिख रही है। पुलिस लगातार सख्ती बरत रही है, लेकिन अपराधी बाज नहीं आ रहे हैं। बिहार पुलिस की सख्ती के बाद भी तस्कर नये साल के जश्न में शराब की खेप खपाने की तैयारी में जुट गए हैं। शनिवार को पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी। बक्सर की डुमरांव पुलिस ने स्टेशन के समीप से तीन और कोरानसराय पुलिस ने चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। लगातार गिरफ्तारी के बाद भी शराब तस्करों की हरकतों पर लगाम नहीं लग रही है। पिछले दिनों कई मामले आने के बाद अब पुलिस नए साल के जश्न को लेकर सक्रिय है।

3 किशोर गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक, शराब माफिया अपने इस काले धंधे में बच्चों और किशोरों को भी उतारने लगे हैं। उतरप्रदेश से डुमरांव के छठिया पोखरा के तीन किशोर शराब की खेप लेकर डुमरांव पहुंचे थे। सुबह ही तीनों डुमरांव स्टेशन पहुंचे थे। तभी डुमरांव के थानाध्यक्ष बिंदेश्वर राम को इसकी गुप्त सूचना मिली।
पुलिस ने तीनों को खदेड़ा
गश्ती दल की एसआई जूही कुमारी सशस्त्र बल के साथ स्टेशन पहुंची। पुलिस को देखते सभी भागने लगे। पुलिस ने खदेड़कर तीनों को दबोच लिया। पुलिस के अनुसार पकड़े गये आरोपियों की पहचान छठिया पोखरा निवासी सरोज खरवार के पुत्र सुमित कुमार, बबन प्रसाद के पुत्र दीपक कुमार और लोरिक यादव के पुत्र लालू कुमार के रुप में की गयी है। इनके पास से विदेशी शराब बरामद किया गया।
21 बोतलें हुईं बरामद
कोरानसराय पुलिस ने रानीबाग में छापेमारी कर शराब के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार रानीबाग निवासी मो मोहर्रम, उपेंद्र कुमार, राजेंद्र सिंह और राकेश कुमार को 21 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार लोगों के खिलाफ पुलिस ने नामजद एफआईआर दर्ज किया है।

