पटना में पीएनजी हुआ सस्ता; कीमत 8.73 रुपए हुई कम, नई दरें कल से लागू

पटना। देश की सबसे बड़ी गैस कंपनी गेल इंडिया लिमिटेड की सिटी गैस डिस्ट्रिब्यूशन यूनिट गेल गैस लिमिटेड ने गैस की मूल्य लागत में कमी के बाद पीएनजी की कीमतों में कटौती की है। गेल गैस ने पीएनजीकी कीमतों में कमी को तीन तरीके से कम किया है। इसमें इंडस्ट्रियल उपयोग के लिए 5000 एससीएमडी के उपर इस्तेमाल करने पर 70.04 रुपए की जगह पर यूनिट 64.26 रुपए देना होगा। एक यूनिट पर 5.8 रुपया कम देना है। वहीं, 5 हजार एससीएमडी से कम इस्तेमाल करने वालों को 71.60 की जगह 64.83 रुपया देना होगा। यानी कि 6.77 प्रति यूनिट कम देना होगा। घरेलू या खाना बनाने के लिए पीएनजी का इस्तेमाल करने वालों को भी 74.71 की जगह 65.98 रुपए प्रति यूनिट देना होगा। यानी की घरेलू इस्तेमाल वाले पीएनजी में 8.73 रुपए प्रति यूनिट कम चुकाना होगा। गेल ने बताया है कि दाम में कटौती की गई है। यह कटौती औद्योगिक एवं वाणिज्यिक क्षेत्र में इस्तेमाल आने वाले पीएनजी के लिए किया गया है। ये कटौती 1 अक्टूबर से लागू हो जाएगी। गेल ने इस त्योहार के समय यह फैसला ग्रीन फ्यूल को बढ़ावा देने के लिए किया गया है। गेल गैस लिमिटेड की ओर से जारी बयान के मुतबिक, “गेल गैस लिमिटेड ने अपने ग्राहकों को नए घरेलू गैस प्राइसिंग फॉर्मूले का फायदा देने के लिए 1 अक्टूबर से ये व्यवस्था लागू की जाएगी। गेल गैस लिमिटेड ने सरकार की ओर से नेचुरल गैस के मूल्य निर्धारण के फार्मूले को संशोधन के बाद यह कदम उठाया है। संशोधित फॉर्मूले और मूल्य की सीमा की वजह से प्राकृतिक गैस की कीमत 8.57 डॉलर से घटाकर 6.5 डॉलर प्रति मिलियन ब्रिटिश थर्मल यूनिट कर दी गई है। नेचुरल गैस को ही वाहन के लिए पीएनजी में बदला जाता है।

About Post Author

You may have missed