August 12, 2025

PMCH और NMCH में 8 संक्रमितों की मौत, पटना के सुल्तानगंज और पाटलिपुत्रा के मरीज शामिल

पटना। कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ने के साथ ही अब तेजी से लोगों की जान भी लेने लगा है। शनिवार को पटना के पीएमसीएच और एनएमसीएच में पटना समेत बिहार के विभिन्न जिलों के 8 संक्रमितों की मौत हो गई है। शुक्रवार को पटना के अस्पतालों में बिहार के विभिन्न जिलों के 10 संक्रमितों की मौत के बाद शनिवार को भी मौत का सिलसिला जारी है। पीएमसीएच में 10 घंटे के अंदर 5 संक्रमितों की मौत से हड़कंप मच गया है। जिसमें एक पटना के सुल्तागंज और दूसरा पाटलिपुत्रा का रहने वाला है। जबकि तीन अन्य मरीजों में भोजपुर, सुपौल और बक्सर के एक-एक मरीज शामिल हैं। वहीं दूसरी ओर एनएमसीएच) में शनिवार को कोरोना से संक्रमित 3 मरीजों की मौत हो गई। इनमें फुलवारी शरीफ निवासी 60 साल के वृद्ध के अलावा अरवल जिले की 50 साल की वृद्धा और भोजपुर के 46 साल के एक अधेड़ शामिल हैं। बता दें बीते शुक्रवार को एनएमसीएच में 11 साल के एक बच्चे समेत 4 लोगों की मौत हो गई थी। इनमें पटना जंक्शन पर तैनात एक टीटीई भी शामिल थे।
36 से लेकर 75 साल के संक्रमितों की मौत
पीएमसीएच में 36 से लेकर 75 साल तक के संक्रमितों की मौत हुई है। सुपौल के सुखपुर के रहने वाले 75 वर्षीय जोगेश्वर चौधरी, पटना के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के पल्लवी नगर के रहने वाले 50 वर्षीय अरुण कुमार राम और पटना के पाटलिपुत्रा के रहने वाले 49 साल के गुपेश्वर राम की मौत इलाज के दौरान शुक्रवार की देर रात हुई है। वहीं भोजपुर के आरा टाउन के आनंद नगर की रहने वाली 65 साल की कौशल्या देवी की भी मौत इलाज के दौरान हो गई है। पटना मेडिकल कॉलेज में जो सबसे कम उम्र के संक्रमित की मौत हुई है, वह 36 साल के युवक की है। बक्सर के बगनगोला के इकरासी के रहने वाले विनोद गुप्ता की उम्र मात्र 36 साल थी। 6 अप्रैल को उन्हें पटना मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। शनिवार की सुबह उनकी मौत हो गई।
बता दें शनिवार को 3 बजे दोपहर तक राजधानी के अस्पतालों में 8 मरीजों की मौत हो चुकी है। पीएमसीएच में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। शनिवार को इस अस्पताल की आईसीयू में 71 मरीज भर्ती थे। अस्पताल में शनिवार को 27 नए मरीज भर्ती किए गए जबकि 6 मरीज ठीक होकर अपने घर चले गए।

You may have missed