August 13, 2025

BIHAR : PM मोदी के जन्मदिन पर नाकामियों को दर्शाता हुआ पोस्टर-बैनर लगाएगा RJD, लोगों को करेगा गोलबंद

file photo

पटना। बिहार राजद के प्रदेश महासचिव भाई अरुण कुमार प्रेस बयान जारी कर बताया कि कल राजद कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर पटना के विभिन्न चौक चौराहों पर उनकी नाकामियों को गिनाएंगे और आम जनता को बताने का काम करेंगे की किस प्रकार पीएम मोदी ने देश की जनता को धोखा देने का काम किया, अच्छे दिन का वादा करके किस प्रकार लोगों को बुरे दिन दिखा रहे हैं। दो करोड़ प्रत्येक वर्ष नौकरियां देने का वादा करने वाले प्रधानमंत्री प्रत्येक वर्ष एक करोड़ 80 लाख नौकरिया लेने वाले पीएम बन गए आदि। इनकी अपनी अनुउपलब्धियों को बताने के लिए जगनपुरा में जेम्स कुमार यादव, पटना सिटी में मनोज यादव, फुलवारी शरीफ में इकबाल अहमद, अनीसाबाद में रविशंकर यादव, मीठापुर में भाई अरुण कुमार, दानापुर में केडी यादव, कंकड़बाग में बल्ली यादव, सादिकपुर रुकनपुरा में ओम प्रकाश, नत्थूपुर में अशोक यादव अपने अपने मोहल्ले में नरेंद्र मोदी के खिलाफ लोगों को गोलबंद करेंगे और उनके नाकामियों को बताने का काम करेंगे। वही पटना के विभिन्न इलाकों में होर्डिंग लगाकर पीएम मोदी के नाकामियों को दर्शाया जाएगा।

You may have missed