दिल्ली पुलिस को मिला धमकी भरा ई-मेल, पीएम को दी गई है जान से मारने की धमकी
क्या प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आतंकियों के निशाने पर हैं। क्या देश के दुश्मन पीएम मोदी को निशाना बनाना चाहते हैं। यह सवाल अब और बड़ा हो चला है क्योंकि दिल्ली पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक को एक ईमेल मिला है। महज 1 लाइन में लिखे इस ईमेल में नवंबर 2018 तक पीएम मोदी को जान से मार देने की धमकी दी गयी है। धमकी भरे इस ईमेल से दिल्ली पुलिस और और खुफिया एजेंसियों में हड़कंप है। शुरूआती जांच में यह अंदेशा जताया जा रहा है कि यह ईमेल पूर्वोत्तर राज्य असम से भेजा गया है। पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गयी है। बहरहाल ईमेल का मामला इसलिए भी गंभीर है क्योंकि कई राज्यों में चुनाव होने वाले हैं। 2019 में लोकसभा चुनाव भी होना है। ऐसे में पीएम मोदी कई रैलियों को संबोधित करेंगे। वे अक्सर चुनाव प्रचार के लिए दूसरे राज्यों के दौरे पर होंगें ऐसे में उनकी सुरक्षा के इंतजामों को पुख्ता रखना सुरक्षा एंजेंसियों और पुलिस के लिए बड़ी चुनौती होगी।