September 14, 2025

औरंगाबाद में अनियंत्रित पिकअप वैन ने दो लोगों को कुचला, घटनास्थल पर हुई मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने किया हंगामा

औरंगाबाद । जिले के ओबरा थाना क्षेत्र के एनएच 139 पर सदीपुर में सोमवार की सुबह में अनियंत्रित पिकअप वैन ने औरंगाबाद से दाउदनगर की ओर जाने के दौरान दो लोगों को कुचल कर फरार हो गया।

दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जामकर हंगामा किया। उनकी पहचान सदीपुर गांव के लक्ष्मण सिंह तथा जगदीश सिंह के रूप में हुई है।

हादसे की सूचना मिलते ही ग्रामीण गुस्सा गए व एनएच 139 पर घंटों जाम लगा दिया और मुआवजे की मांग की। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही ओबरा थाना की पुलिस और सीओ मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत कराया व समझा-बुझाकर जाम को खत्म कराया।

परिवार को मुआवजे देने की भी बात कही। वहीं, ओबरा थाना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अंतिम परीक्षण के लिए शव को सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया है।

You may have missed