PATNA : शारीरिक शिक्षक अभ्यर्थियों ने शिक्षा मंत्री आवास का किया घेराव; बोले- शिक्षा मंत्री ने धमकी देकर कहा मीडिया में गए तो बहाली में होगी देरी
पटना। शारीरिक शिक्षक बहाली की परीक्षा में सफल कैंडिडेट शुक्रवार को शिक्षा मंत्री विजय चौधरी से मिलने उनके आवास पर पहुंचे। 2020 में सफल अभ्यर्थी बहाली के नोटिफिकेशन की मांग के लिए पहुंचे थे। लेकिन मुलाकात के बाद छात्र उग्र हो गए और मंत्री आवास का घेराव किया। शिंक्षा मंत्री के खिलाफ नारेबाजी की। उनका आरोप था कि- मंत्री विजय चौधरी ने उन्हें धमकाया है कि अगर मीडिया के सामने अगर बात की तो बहाली में और देरी होगी। सैकड़ों की संख्या में पहुंचे अभ्यर्थियों ने कहा कि अब बड़ा आंदोलन होगा। यह सरकार बिना आंदोलन कुछ नहीं सुनती है। इस दौरान छात्रों ने नारेबाजी की। छात्रों ने पोस्टर में लिखा- शिक्षा मंत्री होश में आओ।

3 साल से सफल अभ्यर्थियों की नहीं हुई है बहाली
शारीरिक शिक्षक अभ्यर्थियों का परीक्षा 16 दिसंबर 2019 में लिया गया था। इसका परिणाम 11 फरवरी 2020 को आया था। फिर उक्त परीक्षा का संशोधित रिजल्ट 14 जुलाई 2020 को आया था। इसमें 3523 अभ्यर्थी सफल घोषित हुए थे। इस बहाली में 8386 सीट है लेकिन सिर्फ 3523 अभ्यर्थी सफल हुए। उनकी भी बहाली प्रक्रिया अबतक पूरी नहीं हुई। इसी बहाली की प्रक्रिया का नोटिफिकेशन निकलवाने के लिए कैंडिडेट आज बिहार के शिक्षा मंत्री से मिलने पहुंचे थे।
शिक्षा मंत्री पर धमकाने का आरोप
शुक्रवार की सुबह 5 कैंडिडेट मंत्री आवास के अंदर जाकर विजय चौधरी से मुलाकात की। मुलाकात के बाद अभ्यर्थी मोनू रंजन ने बताया कि- शिक्षा मंत्री ने हम सभी को धमकाया है और कहा है कि अगर आप लोग मीडिया में यह सब बात बोलेंगे तो आप लोगों की बहाली में और देरी कर देंगे। उन्होंने कहा कि- पता नहीं हम लोग मीडिया को नहीं बताए तो कहां बताएं, इतना ही नहीं शिक्षा मंत्री ने हम सभी को कहा कि जल्दी से जल्दी इस जगह को खाली कीजिए नहीं तो आप लोगों को लेनी का देनी पर जाएगी। वहीं, दूसरे छात्रा अनुज राज ने बताया हम लोग परीक्षा में सफल हैं और 3 साल से अपनी बहाली का इंतजार कर रहे हैं। इसके बाद सभी अपनी गुहार लेकर मंत्री के पास पहुंचे थे। सभी मंत्री के आवास के बाहर ही धरने पर बैठ गए। इसके बाद शिक्षा मंत्री आवास में मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन सभी अभ्यर्थियों को वहां से हटा दिया।

