बिहार को जल्द मिलेगी अंतरराष्ट्रीय बंदरगाह की सौगात, सारण में 13 एकड़ में 78.5 करोड़ बनेगा शानदार बंदरगाह

सारण। बिहार में आपको अब जल्द ही एक शानदार अंतरराष्ट्रीय बंदरगाह देखने के लिए मिलेगा। जिसके माध्यम से गुवाहाटी और नेपाल तक सामान को लाया ले जाया सकेगा। वही इससे बिहार को आर्थिक रूप से बहुत बड़ा लाभ होगा। केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना जलमार्ग परियोजना के तहत बिहार के सारण जिला में इस शानदार अंतरराष्ट्रीय लेवल का बंदरगाह बनाने का काम जल्द ही शुरू कर दिया जायेगा। दरअसल बिहार के सारण के कालू घाट में अंतरराष्ट्रीय स्तर का बंदरगाह का शिलान्यास शनिवार को पोत परिवहन एवं जलमार्ग मंत्रालय के केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल गायघाट स्थित भारतीय अंतरराष्ट्रीय जलमार्ग प्राधिकरण से करेंगे। इस बंदरगाह के बनने के बाद रोजगार के कई अवसर पैदा होंगे। इसके साथ-साथ बिहार की आर्थिक स्थिति और भी बेहतर होगी।

जानिए कब तक होगा निर्माण

अगर इस अंतरराष्ट्रीय बंदरगाह की बात करे तो इस अंतरराष्ट्रीय शानदार बंदरगाह बंदरगाह को 13.17 एकड़ में बनाया जा रहा है। वही इसकी कुल लागत की बात करें तो इसकी कुल लागत 78.5 करोड़ रुपए आने की अनुमान है। वहीं इस शानदार अंतरराष्ट्रीय बंदरगाह को 2 सालों में बनाकर तैयार कर लिया जाएगा। वही इसकी रूट की बात करें तो इसका रूट अंतरराष्ट्रीय जलमार्ग हल्दिया पहुंचने वाले कंटेनर गंगा के रास्ते कालू घाट पहुंचेगा सड़क मार्ग से कंटेनर उत्तर बिहार के विभिन्न जिले और नेपाल भी भेजे जाएंगे। वहीं दूसरी तरफ राजधानी पटना के गायघाट में स्थित बंदरगाह से असम के गुवाहाटी स्थित बंदरगाह के लिए करीब 200 टन चावल गंगा के रास्ते पहली बार शनिवार को भेजा जाएगा।

About Post Author

You may have missed