भेलवाड़ा दरियापुर के मुखिया ने सैंकड़ो लोगो को बांटे कम्बल,असहाय गरीबों को मिला कम्बल का सहारा
फुलवारीशरीफ। कड़ाके की ठंड से संपतचक के भेलवाड़ा दरियापुर पंचायत की असहाय व गरीब जनता को सर्द से बचाये जाने के उद्देश्य से मुखिया नीतू देवी ने मंगलवार को भी भोगीपुर स्थित अपने आवास पर सैंकड़ो गरीब विकलांग असहाय वृद्ध महिलाओं के बीच कम्बल वितरित किया। मुखिया पति रॉकी कुमार ने कहा कि इस कड़ाके की ठंड में जो गरीब, बेसहारा एवं असहाय लोग ठंड से कांप रहे हैं, उसे एक अदद कम्बल देना, उनको नया जीवन देने के समान है। समाज के पिछड़े गरीब वंचित वर्ग के दुःख दर्द में शामिल होना और उनकी सेवा करना उनकी पहली प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि कम्बल वितरण हमारे पंचायत में लगातार किया जा रहा है । मंगलवार को भेलवाड़ा , पिपरा ,कामताचक, डोमन चक , सैदानी चक फैजलाबाद आदि इलाके के विकलांग विधवा वृद्ध असहाय महिलाओं के बीच
कम्बल वितरण किया गया।


