PFI समर्थक सरकारी कर्मचारियों के बदौलत ही वह मुख्यमंत्री : संजय जायसवाल

पटना। बिहार में शिक्षा विभाग एक बार फिर से सुर्खियों में है। किशनगंज में बिहार शिक्षा बोर्ड में 7वीं कक्षा की अर्द्धवार्षिक परीक्षा के प्रश्नपत्र में ऑप्शन के साथ पूछा गया इन देशों के लोगों को क्या कहते हैं। फिर जो ऑप्शन दिए गए हैं उसमें चीन, नेपाल, इंग्लैंड के साथ भारत को तो जिक्र किया ही गया है। चौथे ऑप्शन के तौर पर कश्मीर का जिक्र किया गया है। जबकि इस लिस्ट में किसी और राज्य का नाम नहीं है। अब इसको लेकर सियासत होने लगी है। विपक्ष में बैठे बीजेपी अब बिहार सरकार के मंसूबे पर सवाल खड़ा कर रही है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष कहते हैं कि अब बिहार के सीमांचल के इलाकों में यह एजेंडा चलाया जा रहा कि कश्मीर देश का अंग नहीं है। संजय जायसवाल ने बिहार सरकार शिक्षा विभाग के तरफ से जारी किए गए प्रश्न पत्र पर सवाल खड़े किए हैं।

वही BJP के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि ये बिहार में JDU और RJD का गठबंधन PFI समर्थक है। JDU में बैठे सरकारी पदाधिकारी और RJD के वोट बैंक में बैठे PFI समर्थकों के नापाक गठजोड़ का नतीजा है। वही पूरे सीमांचल क्षेत्र में हिंदी स्कूलों में शुक्रवार को बंद करना और अब बिहार शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा 7वीं कक्षा का यह प्रश्नपत्र है। यह पूछता है कि नेपाल, चाइना, इंग्लैंड, हिंदुस्तान और कश्मीर में रहने वाले को क्या कहते हैं। यह प्रश्न ही बताता है कि बिहार सरकार के सरकारी पदाधिकारी और बिहार सरकार कश्मीर को भारत का अंग नहीं मानती है। वही BJP अध्यक्ष ने कहा कि बिहार सरकार के इन अफसरों का एक ही सपना है कि 2047 में बिहार के पूर्वांचल को कम से कम हम इस्लामिक राष्ट्र में बदल दें। इसका सबसे बड़ा सबूत 7वीं कक्षा का बिहार शिक्षा परियोजना परिषद का प्रश्न पत्र है। जो बच्चों के दिमाग में यह डालने का काम कर रहा है कि जिस प्रकार चीन, इंग्लैंड, भारत, नेपाल एक देश हैं वैसे ही कश्मीर भी एक राष्ट्र है। वही उन्होंने कहा की रबर स्टैंप मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की यह हैसियत भी नहीं है कि इस सरकारी कर्मचारी पर कोई कार्रवाई कर सकें। क्योंकि PFI समर्थक सरकारी कर्मचारियों के बदौलत ही वह मुख्यमंत्री हैं।

About Post Author

You may have missed