December 4, 2025

निगम कार्यालय में कार्यरत कर्मी गिरफ्तार, JDU के पूर्व MLC के साथ 51 लाख की ठगी का आरोप

पटना। राजधानी पटना में नगर निगम कर्मी को गया से आई पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बता दे की पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र के मौर्य लोक परिसर में स्थित नगर निगम कार्यालय में कम्प्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत योगेंद्र कुमार को गया रामपुर थाना से आई पुलिस ने कोतवाली थाना के सहयोग से गिरफ्तार किया है। दरसल, बताया जा रहा है कि JDU के पूर्व MLC मनोरमा देवी से आरोपी निगम कर्मी ने 51 लाख की ठगी पटना में जमीन दिखा कर कर ली है। जिसका मामला बीते दिनों बिहार के गया जिले के रामपुर थाना में मामला दर्ज आरोपी युवक योगेंद्र कुमार के खिलाफ किया गया था। वही इसके बाद गया की पुलिस आरोपी को पकड़ने पटना के कोतवाली थाना पहुंची। जहाँ पुलिस के सहयोग से आरोपी को गिरफ्तार कर अपने साथ गया के लिए रवाना हुई है। हालाँकि लाखो रुपये के इस फर्जीवाड़े का कनेक्शन का पूरा खुलासा आगे की कारवाई से ही पता चल पायेगा।

You may have missed