पटना में शिक्षक अभ्यर्थियों का प्रदर्शन, सप्लीमेंट्री रिजल्ट को लेकर आयोग के खिलाफ खोला मोर्चा

पटना। शिक्षक भर्ती परीक्षा के पहले चरण का सप्लीमेंट्री रिजल्ट तो जारी कर दिया गया। लेकिन रिजल्ट जारी होने के बाद शिक्षक अभ्यर्थी प्रदर्शन कर रहे हैं। मंगलवार को शिक्षक अभ्यर्थी गांधी मैदान गांधी मूर्ति के नीचे पहुंचे थे, लेकिन परमिशन न होने की वजह से प्रशासन ने उन्हें हटा दिया। पहले चरण में 93 हजार लोगों को ही नौकरी मिली है। लगभग 23 हजार पद खाली हैं। जितने भी रिक्त पद हैं उन पर जल्द से जल्द आयोग को सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी करना चाहिए। बीपीएससी के अध्यक्ष अपनी बातों से पलट रहे हैं। अगर जल्द से जल्द रिजल्ट जारी नहीं किया गया तो हम कोर्ट का रुख अपनाएंगे। हालाकि शिक्षा विभाग की ओर से आयोग को 4,797 रिक्ति पदों की जानकारी दी गई थी। लेकिन 2,773 अभ्यर्थियों का ही रिजल्ट जारी किया गया है। 2024 सीटें खाली रह गई हैं, ऐसे में तमाम अभ्यर्थी पूरे रिजल्ट को जारी करने की बात कह रहे हैं। अभ्यर्थियों का कहना है कि आयोग के अध्यक्ष ने हमें आश्वासन दिया था। सभी रिक्त बचे पदों के लिए सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी होगी। लेकिन अब तक 2700 से अधिक पदों के लिए ही सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी किया गया है। हम आयोग से मांग करना चाहते हैं कि जल्द से जल्द इस रिजल्ट को जारी किया जाए नहीं तो आगे भी हमारा आंदोलन जारी रहेगा। आयोग के अनुसार अनुपब्धता के कारण कक्षा 9 और 10 के लिए अंग्रेजी विषय के लिए 926 सीट, विज्ञान विषय के लिए 681 सीट, 11-12 कक्षा के लिए 223 सीट और अन्य 194 यानी कुल 2024 सीटें खाली रह गई। शेष 2773 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया जा रहा है। 2773 पद पर रिजल्ट तीनों श्रेणी (प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक) में रिजल्ट जारी किए गए थे।

About Post Author

You may have missed