पटना में अवैध बालू खनन पर चला प्रशासन का डंडा; 25 ट्रक और एक ट्रैक्टर जब्त, 26 गिरफ्तार

पटना। राजधानी पटना के बिहटा में अवैध बालू खनन और ओवर लोडिंग को लेकर जिला प्रशासन लगातार कार्रवाई करने में जुटी है। हर रोज बालू माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई कर उनकी कमर तोड़ने में लगी है। सोमवार की देर रात जिला खनन और स्थानीय पुलिस की संयुक्त में बालू माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई। इस दौरान बालू ओवरलोडिंग के मामले में 25 ट्रक और एक ट्रैक्टर समेत 26 बालू माफिया को गिरफ्तार किया है। बालू माफिया के बीच हड़कंप मच गया है। कई लोग अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। बीते महीने पूर्व बालू माफिया के खिलाफ छापेमारी करने गई। जिला खनन विभाग की महिला पदाधिकारी पर बालू माफिया द्वारा हमला कर दिया गया था। हमले के बाद से लगातार जिला प्रशासन और जिला खनन विभाग की टीम उन पर अंकुश लगाने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है। बालू माफिया अवैध खनन और ओवरलोडिंग से बाज नहीं आ रहे। इस मामले में थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि अवैध बालू लोडिंग और खनन को लेकर देर रात कार्रवाई की गई है। थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों से 26 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 25 ट्रक और एक ट्रैक्टर को जब्त किया गया है। सभी जब्त वाहनों पर जिला खनन विभाग की ओर से लाखों रुपए का जुर्मना लगाया जाएगा। साथ ही चालक समेत वाहन के मालिक के ऊपर भी करवाई की जाएगी।

