PATNA : पालीगंज में खाद वितरण के दौरान हुई धक्कामुक्की में कई लोग हुए हताहत

पालीगंज, पटना। सोमवार को प्रखण्ड क्षेत्र के खिरिमोड बाजार स्थित आरोही फर्टिलाइजर में खाद बितरण के दौरान जूटे किसानों की भीड़ में धक्कामुक्की हो गई। जिसके दौरान कई लोग जख्मी हो गये। जानकारी के अनुसार पालीगंज प्रखण्ड क्षेत्र के खिरिमोड बाजार स्थित आरोही फर्टिलाइजर नामक दुकान में सोमवार को बिभागीय आदेशानुसार किसानों के बीच खाद का वितरण किया जा रहा था। जिसकी सूचना फैलते ही दुकान पर आसपास के इलाके से किसानों की अपार भीड़ जुट गई। जहां बिभागीय आदेशानुसार एक किसान को एक आधार कार्ड पर अधिकतम तीन बोरी खाद दी जानी थी। साथ ही किसानों को पैसे की रसीद भी दी जानी थी। वही कुछ दबंगो द्वारा दस दस बोरी खाद का उठाव करते देख खाद समाप्त होने के भय से किसानों के बीच जल्दी जल्दी खाद उठाव करने को लेकर धक्कामुक्की होने लगी। वही दुकान की दरवाजे के आगे जुटी काफी भीड़ में मौजूद कुछ लोग अचानक धक्कामुक्की के दौरान चार फीट गहरे गड्ढे में गिर गया। जिससे कई लोगो को काफी चोटें आई। उनमें से खिरिमोड थाना क्षेत्र के मदारीपुर गांव निवासी शुरेश यादव का 25 वर्षीय पुत्र सन्तोष कुमार को कमर में गम्भीर चोटें आई। जिसे इलाज के लिए पालीगंज अस्पताल में भर्ती कराया गया।

About Post Author

You may have missed