October 29, 2025

पटना के सेंटी दीक्षित हत्याकांड के विरोध में सड़कों पर उतरे लोग, कारगिल चौक पर कैंडल मार्च कर किया प्रदर्शन

file photo

पटना। राजधानी पटना के चर्चित सेंटी दीक्षित हत्याकांड को लेकर सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोगों ने कैंडल मार्च निकाल जमकर प्रदर्शन किया। लोगों ने पुलिस-प्रशासन से नाराजगी जताई हैं और बताया की अबतक इंसाफ नहीं मिला हैं। वहीं इस प्रदर्शन से कारगिल चौक के पास ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई। लोगों को आने जाने में भारी परेशानी उठानी पड़ी। पूरा मामला पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र के मछुआटोली के आर्यकुमार रोड का हैं, जहां महाराणा प्रताप भवन के नजदीक मंगलवार की रात करीब साढ़े 12 बजे अज्ञात अपराधियों ने सैंटी दीक्षित को गोलियों से भून डाला, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। जिसके बाद से परिजनों में पुलिस-प्रशासन के प्रति ख़ासा आक्रोश देखा जा रहा हैं। और इसको लेकर आज जमकर प्रदर्शन कर आक्रोश जताया हैं। प्रदर्शनकारियों की माने तो सैंटी हत्याकांड मामले में पुलिस ने अब तक एक भी अपराधी नहीं किया हैं।

You may have missed