PATNA : संपतचक में सरकारी जमीन पर वर्षों पुराने आम रास्ता को घेरने का दलित बस्ती के लोगों ने किया विरोध

फुलवारीशरीफ। पटना के गोपालपुर थाना अंतर्गत संपतचक के भोगीपुर में वर्षों पुराने सरकारी जमीन पर बने आम रास्ता को स्थानीय दबंगों द्वारा पक्का चारदीवारी खड़ी कर घेरने का प्रयास का दलित बस्ती के लोगों ने पुरजोर विरोध किया है। स्थानीय लोगों की शिकायत पर भाजपा माली की टीम वहां पहुंची और जांच कर पूरी जानकारी अंचल अधिकारी संपतचक को दिया। सीओ संपतचक ने दलित बस्ती को लोगों को आश्वस्त किया है कि पूरे मामले की जांच कर कारवाई किया जाएगा। भाकपा माले नेता सत्यानंद कुमार ने बताया कि भाकपा माले की टीम राम श्रृंगार पासवान केवल राम धनराज पासवान रामबाबू केवट सुधीर पासवान के नेतृत्व में भोगीपुर जाकर पूरे मामले की जानकारी लिया है। दलित बस्ती के स्थानीय ग्रामीणों में अरुण पासवान बीनेश पासवान हीरा पासवान रामदयाल पासवान शंकर पासवान पवन पासवान जिंदल गुड़िया देवी शैल देवी जितनी देवी राजो देवी समेत अन्य ने बताया की स्थानीय रामनरेश सिंह और कांति रंजन सिंह जहां पक्का चारदीवारी निर्माण के लिए पाईलिंग कर रहे हैं वहां की जमीन सरकारी जमीन है और वहां वर्षों पुराना आम रास्ता था। इस आम रास्ते को इन लोगों ने पहले भी दीवार खड़ी बन्द कर दिया था।  बारिश में दीवार ढह गई उसके बाद वहां पक्का दीवार खड़ा करने का प्रयास किया जा रहा था जिस का विरोध किया गया है। संपतचक सीओ नंद किशोर निराला ने कहा कि मामले की जानकारी मिली है उसकी जांच कराई जाएगी अगर सरकारी जमीन पर कोई घेराबंदी कर रहा है तो उसे रोका जाएगा।

About Post Author

You may have missed