CM नीतीश को समाधान यात्रा के बदले प्रायश्चित यात्रा कर बिहार की जनता से माफी मंगनी चाहिए : राजू तिवारी

  • मुख्यमंत्री के नजर में हर समस्या का समाधान लाठी : राजू तिवारी

पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समाधान यात्रा के दौरान भारी जनाक्रोश का सामना किए जाने के बाद लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने नीतीश कुमार को एक बड़ी सलाह दी है। तिवारी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को समाधान यात्रा के बदले प्रायश्चित यात्रा कर प्रदेश की जनता से माफी मांगने को कहा है। तिवारी का कहना है कि नीतीश कुमार जी की गलत नीतियों की वजह से आज बिहार विकास के हर मानदंडों पर पिछले पायदान पर स्थापित हो गया है। देश भर में बिहार और बिहारियों के अस्मिता की किरकिरी हो रही है। आज बिहार में हर तरफ त्राहिमाम की स्थिति है। चाहे युवा हों, छात्र हों, किसान हों या मजदूर सब के सब सरकार की गलत नीतियों और संवेदनहीनता से त्रस्त हैं। जब बिहार में किसान वाजिब दर पर खाद मांगते हैं तो उन्हें लाठी दी जाती है। लगातार पेपर लिक से परेशान छात्र जब सड़कों पर उतरते हैं, तो लाठी दी जाती है। जब कोई बेरोजगार या नौकरी मांगता तब लाठी दी जाती है। सरकार की नज़र में हर समस्या का समाधान लाठी ही है।

वही आगे तिवारी ने कहा कि पूरे प्रदेश में भय का माहौल व्याप्त है। प्रदेश के सभी जिलों में अपराधियों का तांडव बदस्तूर जारी है। सत्ता के संरक्षण में शराब माफिया जहरीली शराब पिलाकर लोगों की हत्या कर रहे हैं। हत्यारे खुला घूम रहे हैं और लोगों की सेवा करने वाले होम्योपैथ डॉक्टर प्रताड़ित हो रहे हैं। शराब का अवैध कारोबार करने वाले समानांतर अर्थव्यवस्था खड़ी कर रहे हैं, तो शराब के सेवन को लेकर प्रदेश के गरीब जेलों में कैद किए जा रहे हैं। वही तिवारी ने कहा कि अब नीतीश कुमार जी के दिन पुरे हो गए हैं। हर तरफ विरोध की चिंगारी सुलग रही है और यही वजह है कि समाधान यात्रा में नीतीश कुमार जी को भारी जनाक्रोश का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए उन्हें अब अपने अंतिम समय में समाधान यात्रा की जगह प्रायश्चित यात्रा कर प्रदेश की जनता से माफी मांग लेनी चाहिए।

About Post Author

You may have missed