PATNA : इग्लैंड और अफ्रीका से आए लोगों ने बढ़ाया संक्रमण, 11 लोगों की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव

बिहार। पटना में इंग्लैंड से आए दो और अफ्रीका से आए एक लोग के साथ कोरोना के 11 नए मामले आए हैं। विदेश यात्रा से वापस आने वालों में ओमीक्रोन के खतरे को लेकर अलर्ट किया गया है। कांटेक्ट ट्रेसिंग के साथ वायरस के वैरिएंट की जांच के लिए जीनोम सिक्वेंसिंग कराई जा रही है।

24 घंटे में 3 से 11 हो गए मामले

कोरोना को लेकर सावधान होना होगा क्योंकि मामले फिर चौंकाने वाले आए हैं। बुधवार को पटना में 11 नए मामले आए हैं। पटना में बुधवार को कुल 14 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसमें एक समस्तीपुर का मामला है जो जांच के लिए पटना में सैंपल दिया था। इसके अलावा 2 फॉलोअप का मामला है। फॉलोअप में महिला डॉक्टर की रिपोर्ट फिर पॉजिटिव आई है। मंगलवार को कुल 3 नए संक्रमित आए थे और 24 घंटे में ही नए मामलों का आंकड़ा 11 हो गया है।

विदेशियों से पटना में बढ़ा खतरा

पटना के जफर कालोनी में इंग्लैंड से आए दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जबकि अफ्रीका से आया कोरोना संक्रमित आईएस कालोनी का रहने वाला है। पटना में अब तक कुल 12 ऐसे लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जो हाल में विदेश यात्रा से आए हैं। इसमें 3 बुधवार को पॉजिटिव आए भी शामिल हैं।

11 में इन इलाकों में आए पॉजिटिव

पटना में बुधवार को 11 नए मामले आए हैं। इसमें स्टेशन रोड, किडवाईपुरी, बैरिया, दौलत चक का इलाका शामिल है। सूत्रों की माने तो इसमें कुछ ही मामले ऐसे हैं जो कांटेक्ट ट्रेसिंग से आए है बाकी के मामले अधिकतर नए हैं। स्वास्थ्य विभाग कांटेक्ट ट्रेसिंग के साथ साथ जांच को लेकर अलर्ट किया गया है।

You may have missed