PATNA : फुलवारी अवर निबंधक कार्यालय में आने वाले लोग नाले के गंदे पानी से होकर गुजरने को है मजबूर

फुलवारीशरीफ, (अजीत)। फुलवारीशरीफ अवर निबंधक कार्यालय में आने जाने वाले लोगो को सड़क पर बहते हुए गंदे नाले के पानी से आना जाना पड़ रहा है। पटना एम्स रोड पर कई सालों से गलत ढंग से निर्माण कराया गया नाला के चलते एम्स से लेकर फुलवारी अवर निबंधक कार्यालय और नया टोला तक सड़क पर नाले का गंदा पानी बहता रहता है। कई बार नालों की उड़ाई और मोटर पंप लगाकर सड़क से पानी निकालने का असफल प्रयास किया गया। स्थानीय सांसद विधायक से लेकर जिला अधिकारी और मंत्री के स्तर तक स्थानीय लोगों ने नाले के गंदा पानी का सड़क से बहाव समाप्त कराने के लिए गुहार लगाई गयी।

वही अब तक प्रशासनिक महकमे द्वारा एम्स रोड से सड़क से गंदा नाला पानी के निकासी का प्रयास नाकाफी साबित हुआ है। अवर निबंधक कार्यालय में रजिस्ट्री कराने पहुंचे महिलाओं को पुरुषों को गंदे नाले के पानी से होकर आना जाना पड़ रहा है इस बारे में कई लोगों ने बताया कि यहां सालों भर सड़क पर नाला का गंदा पानी बहता रहता है।

About Post Author

You may have missed