ओमिक्रॉन को लेकर तैयार हुआ पटना का NMCH,100 बेड के साथ लगाए गए ऑक्सीजन टैंक

पटना, बिहार। कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन ने जहां पूरी दुनिया में दहशत फैला दिया है। वहीं भारत के कर्नाटक और दिल्ली में ओमिक्रॉन वैरिएंट के संभावित मरीज मिलने से देशवासियों में डर का माहौल बना हुआ है। हालांकि केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग ने इस नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से निपटने के लिए अभी से ही बड़े अस्पतालों में इसकी तैयारी शुरू कर दी है। इसके साथ साथ राजधानी के दूसरे सबसे बड़े अस्पताल NMCH में भी इस नए वैरिएंट से निपटने के लिए अस्पताल में 100 बेड की व्यवस्था की है। साथ ही सभी बेड को नए संसाधनों से लैस और हाईटेक किया गया है। NMCH के अधीक्षक ओमिक्रॉन वैरिएंट के संभावना को देखते हुए अस्पताल के वार्ड और बेड की निरीक्षण किया गया।

जानकारी के अनुसार, ऑक्सीजन सप्लाई रूम और ऑक्सीजन सिलेंडर का मुआयना कर रहे हैं। अस्पताल के अधीक्षक का कहना है कि अभी बिहार में ओमिक्रॉन वैरिएंट का खतरा नहीं है लेकिन इसकी संभावना को देखते हुए अस्पताल के मदर एंड चाइल्ड विभाग में 100 बेड की व्यवस्था की गई है। वही सभी वार्ड में लगा बेड ऑक्सीजन से लैस और हाईटेक है, जो संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए प्रयाप्त है। लिक्यूड ऑक्सीजल टैंक की भी व्यवस्था है जो ऑक्सीजन मात्रा में कमी होने पर टैंक द्वारा आसानी से उपलब्ध कराया जा सकेगा।

 

About Post Author

You may have missed