PATNA : होटल कृष के न्यू ईयर बैश कार्यक्रम में रात भर झूमे पटनाइट्स
पटना। राजधानी पटना के बेली रोड स्थित होटल कृष में नए साल के जश्न को लेकर न्यू ईयर बैश कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पटनावासियों ने डीजे की धुन पर जमकर मस्ती की। 31 दिसंबर की रात को खास बनाने के लिए होटल द्वारा कई प्रकार के मनोरंजक इंतजाम किए गए थे, जिसका लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया। डांस ट्रूप ने अपने दमदार परफॉरमेंस से लोगों का भरपूर मनोरंजन किया जबकि सिंगर ने भी अपने गीतों से लोगों का खूब मनोरंजन किया। कार्यक्रम में लोगों ने डांस फ्लोर, क्रैकर शो, फन एंड गेम्स, लकी ड्रॉ, सेल्फी स्टैंड, एस्ट्रोलोजर, लैविश गाला डिनर के साथ ही नॉन अल्कोहोलिक ड्रिंक्स एवं मॉकटेल्स का भी लुत्फ उठाया। होटल कृष के जनरल मैनेजर सुनील कुमार सिंह ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान लोगों ने सख्ती से सरकार द्वारा जारी कोविड गाइडलाइन्स का पालन किया।


