मंत्री ने किया मीठापुर बस स्टैंड में निर्माणाधीन सम्प हाऊस का निरीक्षण : पटना के लाखों लोगों को मिलेगी जलजमाव से मुक्ति

  • अगले वर्ष मंदिरी का यह इलाका आलीशान मुहल्ले में हो जाएगा परिवर्तित

पटना। बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने गुरूवार को पटना बाईपास में पुराने बस स्टैंड मोड़ के पास 44 करोड़ की लागत से बन रहे निर्माणाधीन सम्प हाऊस का निरीक्षण किया। उनके साथ बुडको के प्रबंध निदेशक धर्मेन्द्र सिंह, नगर निगम के आयुक्त अनिमेष पराशर के अलावा नगर विकास विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे। मंत्री नितिन नवीन ने अधिकारियों से बात कर कार्यों की प्रगति का जायजा लिया तथा बचे हुए कार्य को जल्द पूरा कर इस परियोजना को चालू करने का निर्देश दिया।
उन्होंने बताया कि इस परियोजना का शिलान्यास वर्ष 2018 में किया गया था। वर्तमान में इस पर 800 एचपी तथा 600 एचपी के चार-चार मोटर लगाए जा चुके है। पूर्व में पटना के कृषि फार्म होने के कारण बेउर मोड़ से पुरानी बस स्टैंड मीठापुर का इलाका निचला होने के कारण बरसात में भी जलजमाव की स्थिति बन जाती थी। लेकिन बाद में इस समस्या पर ध्यान देते हुए सम्प हाऊस की योजना पारित की गयी। इसके चालू होने के बाद वार्ड नं 12 से 19 तथा वार्ड 29 एवं आंशिक 30 के इलाकों को जलजमाव से मुक्ति मिल जाएगी। मंत्री ने बताया कि इस परियोजना के इस वर्ष जून में शुरू होने की संभावना है तथा इसके चालू होने के बाद बेउर मोड़ से मीठापुर बस स्टैंड मोड़, चितकोहरा, अलकापुरी, साधनापुरी, सरिस्ताबाद, जक्कनपुर, जयप्रकाश नगर, चांदपुर बेला, दुपुलवा, पुरंदरपुर तथा करबिगहिया के लोगों को जलजमाव से मुक्ति मिलेगी।


मंदिरी नाले पर सड़क का निर्माण अगले वर्ष जून तक होगा पूरा
मंत्री नितिन नवीन ने निगम के आयुक्त अनिमेष पराशर तथा अपर आयुक्त शीला ईरानी के साथ मंदिरी नाले को ढककर उसके ऊपर सड़क बनाने की परियोजना का भी निरीक्षण निर्माण करने वाली एजेंसी एनपीसीसी के अधिकारियों के साथ किया। इस परियोजना के कार्यों में गतिशीलता लाने तथा इसे समयबद्ध तरीके से पूर्ण करने के आवश्यक निर्देश उन्होंने एजेंसी तथा अधिकारियों को दिए।
मंत्री ने कार्यस्थल पर निरीक्षण के दौरान हरसंभव मदद का आश्वासन देते हुए इस कार्य को अगले वर्ष जून तक पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि 68 करोड़ की ये सड़क योजना मध्य पटना के भौगोलिक परिस्थिति को बदलने वाला होगा। भविष्य में इस सड़क को गंगा पाथ -वे से मंदिरी नाले की सड़क परियोजना को जोड़ने की योजना है, जिससे की मध्य पटना से उत्तर बिहार की ओर जाने का विकल्प भी इसी मार्ग से खुल जायेगा। आमतौर पर डाकबंगला चौराहे पर ट्रैफिक के लोड को कम करने में भी यह सड़क परियोजना महत्वपूर्ण साबित होगी। मंत्री ने कहा कि अगले वर्ष मंदिरी का यह इलाका आलीशान मुहल्ले में परिवर्तित हो जाएगा, ऐसा मुझे विश्वास है।

About Post Author

You may have missed