PATNA : भाकपा के जाबांज सिपाही उमेश ठाकुर का श्रद्धांजलि सभा आयोजित

पटना सिटी। भाकपा के जाबांज सिपाही कॉ. उमेश ठाकुर के ब्रह्मभोज एवं श्रद्धांजलि सभा मंशा राम का आखडा, राधे कृष्ण मंदिर में किया गया। श्रद्धांजलि सभा में कई राजनीति हस्तियां पहुंची। जहां स्व. ठाकुर के तस्वीर पर अपनी श्रदांजलि दी।


इस मौके पर बिहार सरकार के पूर्व मंत्री व पटना साहिब के विधायक नंदकिशोर यादव ने कहा कि भाकपा के जाबांज दिवंगत नेता, जिन्होंने कठिन परिश्रम कर समाज में नई क्रांति लाने का संकल्प किया। उन्होंने कई आंदोलन कर सरकार को भी सोचने पर मजबूर किया। वहीं जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो व पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहा कि कई राजनीति पार्टियां इन्हें मोड़ने की कोशिश की, लेकिन अडिग स्वभाव एवं समाज के लिए कुछ कर जाने का इनके अंदर जज्बा था, इसलिय मजदूरी कर इन्होंने सरकार से लड़ाई लड़ी। वहीं भाकपा नेता भोला पासवान, देव रत्न प्रसाद, विश्वजीत कुमार, विक्रम साह समेत कई लोगों ने कहा कि भाकपा ने एक मजबूत सिपाही खो दिया है। पटना की मेयर सीता साहू ने भी दिवंगत उमेश ठाकुर को श्रद्धांजलि दिया।

You may have missed