January 26, 2026

पटना में सुबह-शाम ठंडी हवा से बढ़ी मुसीबत, रहे सावधान, पश्चिमी हवा से सेहत को हो सकता है नुकसान

पटना। राजधानी पटना में इन दिनों मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा हैं। इस बदलाव से सेहत पर भारी पड़ सकता है। वही डॉक्टर के अनुसार, दिन की गर्मी और सुबह-शाम ठंड का एहसास कराने वाली हवाएं आपको बीमार बना सकती है। मौसम विभाग का कहना है आने वाले 7 दिनों में बिहार में गुलाबी ठंड पड़ने लगेगी। उधर, डॉक्टरों ने बच्चों से लेकर बुजुर्ग को सेहत को लेकर विशेष रुप से अलर्ट होने की सलाह दी है। मंगलवार की सुबह पटना सहित अन्य जिलों में हवाएं काफी ठंड रहीं। 10 से 15 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से बह रही हवाओं ने हल्की ठंड का एहसास कराया। मौसम विभाग के मुताबिक, बिहार में बारिश का सिस्टम पूरी तरह से निष्क्रिय होने के बाद से ही अब पश्चिमी हवा का प्रवाह दिख रहा है।

मौसम विभाग के मुताबिक, नवंबर के पहले सप्ताह में मौसम में और बदलाव होने की उम्मीद है। पहाड़ी क्षेत्रों में होने वाली बर्फबारी की वजह से पछुआ हवा की रफ्तार में तेजी आ सकती है जिससे मैदानी इलाकों में ठंड का एहसास होगा। वही आने वाले दो दिनों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य के आसपास रहेगा। इस दौरान दिन में गर्मी और देर रात से सुबह तक सर्द का एहसास होगा। शहर के बाहरी क्षेत्र में गंगा के तटीय क्षेत्रों में सुबह अब ठंड का एहसास हो रहे हैं तथा धुंध भी दिख रही है।

डॉक्टरों का कहना है कि ठंड और गर्म का मौसम बीमारी वाला होता है। ऐसे मौसम में सावधान रहने की जरूरत है। ठंड और गर्म के कंबीनेशन में बचाव जरूरी है। ऐसे मौसम में सांस के रोगियों को समस्या हो सकती है। सर्दी बुखार के साथ डायरिया भी हो सकता है। ऐसे में कपड़ों का ध्यान रखा जाए। खान पान पर विशेष ध्यान दिया जाए। कपड़ा ऐसा पहना जाए जो मौसम के उतार चढ़ाव से प्रभावित करने वाले न हो। दिन में गर्मी के कारण लोग हल्के कपड़े पहन रहे हैं लेकिन अब धीरे-धीरे मौसम बदलेगा और रात की सर्द ऐसे कपड़ों के कारण बीमार बना सकती है।

You may have missed