January 26, 2026

शिक्षक हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा : अधिवक्ता पत्नी और प्रेमी ने रची खूनी साजिश, पति को रास्ते से हटाने के लिए दी थी सुपारी, 4 गिरफ्तार

फतुहा। बीते 19 मार्च को पटना-बख्तियारपुर फोरलेन स्थित छपाक वाटर पार्क के पास पटना के जकरियापुर निवासी शिक्षक अमरेंद्र कुमार की हत्या मामले में पटना पुलिस ने घटना के 8 दिन बाद सनसनीखेज खुलासा कर दिया है। 45 वर्षीय शिक्षक अमरेन्द्र कुमार की हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उसकी वकील पत्नी ने ही अपने प्रेमी वकील के साथ मिलकर सुपारी किलर से करवा दिया था। पुलिस ने इस हत्याकांड को अंजाम देने वाले शुटर छोटू कुमार, गोलू कुमार के साथ-साथ शिक्षक अमरेंद्र कुमार की पत्नी प्रतिमा देवी व उसके प्रेमी सिविल कोर्ट के वकील संजीव गोस्वामी को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों प्रेमी युगल ने इसके लिए शूटर से तीन लाख रुपये में सौदा तय किया था तथा पचास हजार रुपये अग्रिम के रुप में शूटर को दिए गए थे। उपरोक्त बातों का खुलासा शनिवार को पटना में ग्रामीण एसपी कांतेय कुमार मिश्रा ने एक प्रेस वार्ता के दौरान किया है।
पति को पत्नी के प्रेम प्रसंग का चल गया था पता
पुलिस के अनुसार, अधिवक्ता पत्नी प्रतिमा देवी का अपने ही सहयोगी वकील संजीव गोस्वामी से वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस बात की जानकारी मृत शिक्षक अमरेंद्र कुमार को हो गयी थी। घर में इस बात को लेकर आए दिन झगड़ा तथा मारपीट होती थी। इसी बात से तंग आकर पत्नी प्रतिमा देवी ने अपने प्रेमी वकील संजीव गोस्वामी के साथ मिलकर पति अमरेंद्र को अपने रास्ते से हटाने की खतरनाक योजना बना डाली। हालांकि यह योजना एक महीना पहले ही बन गई थी लेकिन उपयुक्त समय का इंतजार था।


अधिवक्ता पत्नी शातिर तरीके से चल रही थी चाल
पुलिस की माने तो पत्नी अपनी चाल इतनी शातिर तरीके से चल रही थी ताकि किसी को शक न हो। घटना वाले दिन भी वह जान बुझकर अपने पति से अलग स्कूटी पर बेटी के साथ चल रही थी ताकि किसी को शक न हो तथा शूटर पीछे से आ रहे उसके पति को मारकर लूट की घटना को अंजाम दे सके। लेकिन शूटर गोली मार कर आगे बढ़ गया और लूट की घटना को अंजाम न दे सका। पुलिस के लिए यही बात तुरुप का पता साबित हुआ और पुलिस पत्नी पर अपनी जांच की सूई घुमाने लग गयी।
ऐसे दिया गया पूरा घटना को अंजाम
पुलिस की माने तो पत्नी बार-बार पुलिस को लूटपाट करने वाले लोगों के तरफ ही इशारा करती रही लेकिन जब पुलिस ने मृतक शिक्षक अमरेंद्र कुमार की पत्नी के मोबाइल फोन नंबर का सीडीआर निकाला तो हत्या के पीछे की राज परत दर परत खुलती नजर आयी। दरअसल, पत्नी प्रतिमा देवी का वकील संजीव गोस्वामी से फोन पर लंबी बातें होती थी। पुलिस ने जब संजीव गोस्वामी के फोन नंबर का सीडीआर निकाला तो दो नंबर संदिग्ध मिले, जिससे गिरफ्तार वकील की लगातार बात हो रही थी। इसी नंबर के आधार पर पुलिस बक्सर पहुंच गई और सबसे पहले दोनों शूटर छोटू कुमार व गोलू कुमार को गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है कि दोनों शूटर बक्सर से एक दिन पहले ही पटना आ गये थे। पटना आने के बाद बीते 18 मार्च को दोनों शूटर को फोरलेन का जायजा लेने के लिए भेजा गया था। दोनों शूटर एक दिन पहले ही रात में फोरलेन पर घटना को अंजाम देने के लिए तथा फरार होने के लिए रेकी कर लिया था। 19 मार्च को जैसे ही शिक्षक अमरेंद्र कुमार अपने बाइक से प्रोपर्टी डीलर को पैसा देने के लिए घर से निकले तो वकील संजीव गोस्वामी के द्वारा शूटर को सूचना दे दी गई। शूटर जब फोरलेन पर पहुंचा तो पत्नी प्रतिमा देवी अपनी बेटी के साथ स्कूटी से आगे निकल गई और पति को पीछे छोड़ दिया। छपाक वाटर पार्क के पास सुनसान जगह देखते ही शूटर ने शिक्षक अमरेन्द्र को गोली मार दी तथा फतुहा की ओर फरार हो गया। शूटर घटना को अंजाम देने के बाद अपने अपाचे बाइक से दनियावां-बिहटा फोरलेन से होते हुए बक्सर के लिए निकले गये और मोबाइल फोन बंद कर लिया।
एसआईटी टीम में ये थे शामिल
विदित हो कि इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के लिए ग्रामीण एसपी ने डीएसपी राजेश कुमार मांझी के नेतृत्व में थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, एसआई ललित विजय और मिथिलेश कुमार की एक एसआईटी टीम गठित किया था।

You may have missed