August 12, 2025

शाहपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता,नृशंस हत्याकांड के दो अभियुक्त गिरफ्तार

पटना।पटना के शाहपुर थाना क्षेत्र में गत 1 मई को हुई जघन्य हत्याकांड के दो अभियुक्तों को शाहपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।पकड़े गए दोनों अपराधी सन्नी तथा उचित को गिरफ्तार करने के लिए प्रशिक्षु डीएसपी सुबोध कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम गत एक पखवाड़े से लगी हुई थी।अंततः पुलिस ने विशेष ऑपरेशन चलाकर दोनों अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।मिली जानकारी के मुताबिक शाहपुर थाना क्षेत्र के बाबूचक रेलवे लाइन के पास गत 1 मई को इन दोनों अपराधियों‌ सन्नी कुमार तथा उजीत कुमार ने अपने साथियों के साथ मिलकर अखिलेश कुमार उर्फ भोला की बेहद नृशंसता के साथ ईंट तथा पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी थी।हत्या करके इन अपराधियों ने अखिलेश उर्फ भोला के शव को फेंक दिया था।जिसे पुलिस ने बरामद किया था।इस संबंध में शाहपुर थाना में कांड संख्या 147/21 दर्ज की गई थी।उस समय इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने जम कर प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया था।जाप सुप्रीमो पप्पू यादव भी इस घटना के बाद बाबूचक पहुंचे थे।घटना के बाद से स्थानीय लोगों के अंदर प्रशासन को लेकर आक्रोश कायम था।परंतु आज प्रशिक्षु डीएसपी सुबोध कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने इस कांड का तकनीकी तरीके से अनुसंधान एवं छापामारी करके उद्भेदन कर लिया।पुलिस टीम ने हत्याकांड में वांछित सन्नी कुमार तथा उजित कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। इस गिरफ्तारी के बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है। अखिलेश उर्फ भोला के नृशंस हत्या से आसपास के इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया था।पुलिस दोनों गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ कर रही है।

You may have missed