शाहपुर ट्रेनी DSP का ‘मिशन अल्कोहल’ : विदेशी शराब के साथ 6 गिरफ्तार, दो फरार अभियुक्त भी दबोचे, 4 मोटरसाइकिल जब्त

दानापुर। पटना के शाहपुर थाना क्षेत्र में शराब के विरूद्ध विशेष छापेमारी अभियान के क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से विदेशी शराब बरामद किया गया तथा उक्त कारोबार में शामिल व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। उक्त सभी कार्रवाई प्रशिक्षु डीएसपी सुबोध कुमार के निर्देश पर की गई है।
वाहन चेकिंग के दौरान दो गिरफ्तार
बुधवार को वाहन चेकिंग के दौरान शाहपुर पुल के पास से दो व्यक्ति विकास कुमार, पिता श्यामबाबू पासवान और गोलू कुमार, पिता श्यामबाबू पासवान पकड़ा गया है। दोनों छितनावां, मनेर, पटना के रहने वाले हैं। इनके पास से पुलिस ने मोटरसाइकिल एवं विदेशी शराब बरामद किया गया है। जिसमें मैकडोवेल अंग्रेजी शराब का 750 एमएल का 23 एवं 375 एमएल का 24 बोतल बरामद किया गया है एवं गलैमर मोटरसाइकिल बीआर01बीएक्स-7122 तथा 01 सैमसंग मोबाइल बरामद किया गया।
शिवाला मोड़ से विदेशी शराब के साथ 4 अरेस्ट
वहीं शिवाला मोड़ के पास गुप्त सूचना के आधार पर चार व्यक्ति को मोटरसाइकिल एवं विदेशी शराब के साथ पकड़ा गया है। पूछने पर अपना नाम राहुल कुमार, पिता बालदेव मिश्रा, दामोदरपुर, थाना बेनीपट्टी, जिला मधुबनी, अजीत कुमार, पिता हाकिम यादव, सदादे, थाना दुलहिन बाजार, पटना, राहुल मांझी, पिता स्व. शिव बालक मांझी, पैनाल मुसहरी, राहुल कुमार रंजन, पिता विमलेश शर्मा, महमदुपर पैनाल, दोनों थाना बिहटा, जिला पटना बताया। इनलोगों के पास से ब्लंडर प्राइड के 750 एमएल का 48 बोतल एवं एक पल्सर मोटरसाइकिल बीआर01ईबी-0134, गलैमर मोटरसाइकिल बीआर7के-5760, स्पेलेंडर मोटरसाइकिल बीआर1एसी-8892 को बरामद किया गया है।
फरार दो अभियुक्त गिरफ्तार
पटना पुलिस की कार्रवाई यहीं नहीं थमी। गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम नरगदा से उत्पाद थाना कांड सं.-204/20 के अभियुक्त बिटु उर्फ अनिल, नरगदा, थाना शाहपुर, पटना एवं दानापुर थाना कांड सं.-486/20 एवं 291/20 के अभियुक्त संजय उर्फ साजन को गिरफ्तार किया गया है। उक्त दोनों अभियुक्तों का सत्यापन उत्पाद थाना एवं दानापुर थाना से कराया गया। जिसमें संबंधित थाना द्वारा उक्त दोनों अभियुक्तों को कांड में फरार होने की बात बताया गया है।
उत्पाद थाना द्वारा बताया गया कि काड सं.-204/20 के अभियुक्त बिटु उर्फ अनिल के घर से उक्त कांड में लगभग 2009 लीटर विदेशी शराब की बरामदगी हुई थी। दोनों अभियुक्तों को संबंधित थाना को आवश्यक कारवाई हेतु सुपूर्द किया जा रहा है।
