पटना घाट से पटना साहिब स्टेशन के बीच जमीन ट्रांसफर को डीएम ने किया निरीक्षण

पटना सिटी (आनंद केसरी)। गंगा नदी के किनारे पटना साहिब स्टेशन से पटना घाट स्टेशन तक दो किमी तक फोरलेन का निर्माण किया जाना है। पटना साहिब से पटना घाट स्टेशन का स्थानांतरण पटना-दीघा रेलवे लाईन की तरह बिहार सरकार एवं रेलवे मंत्रालय भारत सरकार के बीच एमओयू के द्वारा होगा।
इस दूरी तक बनने वाला फोरलेन गंगा एक्सप्रेस वे दीघा से दीदारगंज पथ में जुड़ेगा। इसी को लेकर डीएम कुमार रवि ने पटना साहिब से पटना घाट तक का पैदल ही निरीक्षण किया। इस क्रम में जिलाधिकारी ने बताया कि पटना साहिब स्टेशन से पटना घाट स्टेशन के बीच जो अतिक्रमण है, उसे रेलवे द्वारा बिहार सरकार को सौंपने के बाद हटाया जाएगा। डीएम ने पटना सदर के सीओ को निर्देश दिया कि नक्शा के साथ पटना साहिब स्टेशन से पटना घाट स्टेशन तक का नापी कर दो दिनों के अंदर प्रतिवेदित सौंपें। 15 अक्टूबर को इसकी समीक्षा की जायेगी, जिसमें समाहर्त्ता राजस्व, पटना सदर सीओ एवं कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण शामिल होंगे। निरीक्षण के क्रम में अपर समाहर्त्ता वजैन उद्दीन अंसारी, अनुमंडल पदाधिकारी पटना सिटी एसडीओ राजेश रौशन, डीसीएलआर अखिलेश कुमार एवं पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता भी उपस्थित थे।

About Post Author

You may have missed