एक्शन में पटना रेल पुलिस, ट्रेन व प्लेटफार्म पर यात्रियों के समान चोरी करने वाले सरगना सहित 9 लोगों गिरफ्तार

पटना। पटना जंक्शन पर यात्रियों के साथ चोरी व झपटमारी को लेकर रेल पुलिस के ऑपरेशन क्लीन के तहत बड़ी करवाई की गई है। बता दे की रेल पुलिस यात्रियों व उनके सामानों की सुरक्षा के लिए लगता ट्रेनों सहित रेलवे जंक्शन पर कार्रवाई करती नजर आ रही है। इसी कड़ी में आज पटना रेल पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। बता दें कि रेल पुलिस ने कार्रवाई कर शातिर चोर गैंग के सरगना सहित 9 लोगों की गिरफ्तारी पटना जंक्शन से किया है। बता दे की इन दिनों रेल यात्रियों के साथ अपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही है। वही इसको देखते हुए रेल पुलिस एक्शन में दिख रही है। रेल पुलिस लगातार कार्रवाई कर अपराधियों की गिरफ्तारी कर रही है। वही इस मामले की जानकारी देते हुए पटना रेल SP अमृतेंदु शेखर ठाकुर ने बताया है कि पटना रेल पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन के तहत पटना जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या 2/3 से गठित टीम के सर्च अभियान के तहत एक संदिग्ध युवक मोहम्मद अमजद को पकड़ा है। उन्होंने पुलिस की पूछताछ में इसने अपने साथियों के बारे में बताया जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी करते हुए 7 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से चोरी के 9 मोबाइल, 5 ब्लेड के टुकड़े और 2 कैची बरामद किया है।

About Post Author

You may have missed