पटना-पुणे छठ फेस्टिवल स्पेशल का परिचालन अब 26 नवंबर को भी

file photo

हाजीपुर। छठ महापर्व उपरांत यात्रियों की सुविधा हेतु पूर्व मध्य रेल द्वारा पटना और पूणे के बीच 03381/03382 पटना-पुणे छठ स्पेशल का परिचालन किया जा रहा था। अब इस ट्रेन के परिचालन विस्तार करते हुए एक और फेरा चलाने का निर्णय किया गया है। अब यह ट्रेन पटना से 26 को तथा पूणे से 28 नवंबर को भी चलायी जायेगी।
गाड़ी संख्या 03381 पटना-पुणे छठ स्पेशल ट्रेन 26 नवंबर को पटना से 10.40 बजे पुणे के लिए प्रस्थान करेगी। इसके पश्चात 11.30 बजे आरा, 13.00 बजे बक्सर, 15.10 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पहुंचेगी। यहां से यह ट्रेन विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 18.50 बजे पुणे पहुंचेगी। वहीं 03382 गाड़ी संख्या 28 नवंबर को पुणे से 05.30 बजे पटना के लिए प्रस्थान करेगी। यहां से यह ट्रेन विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 12 बजे पटना जं. पहुंचेगी। इस ट्रेन में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 06, शयनयान श्रेणी के 06 तथा साधारण श्रेणी के 08 कोच हैं।
सासाराम स्टेशन पर हावड़ा-लालकुआं एक्सप्रेस का ठहराव
वहीं गाड़ी संख्या 12353/12354 हावड़ा-लालकुआं-हावड़ा एक्सप्रेस (साप्ताहिक) का 26 नवंबर से सासाराम स्टेशन पर अगले 6 माह के लिए प्रायौगिक तौर पर 2 मिनट का ठहराव प्रदान किया जा रहा है। 12353 हावड़ा-लालकुआं एक्सप्रेस 26 नवंबर से प्रत्येक शुक्रवार को 16.00 बजे सासाराम स्टेशन पहुंचेगी एवं 16.02 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी। इसी तरह 12354 गाड़ी संख्या 28 नवंबर से प्रत्येक रविवार को 09.35 बजे सासाराम स्टेशन पहुंचेगी एवं 09.37 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

About Post Author

You may have missed