पटना पुलिस को सफलता-देश विरोधी अभियान चलाने के मामले में चौथी गिरफ्तारी लखनऊ में हुई

पटना/फुलवारीशरीफ(अजीत)। पीएफआई एसडीपीआई की आड़ में चलाए जा रहे आतंकी पाठशाला मामले में अतहर परवेज रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर जलालुद्दीन व अरमान मलिक के बाद चौथी गिरफ्तारी लखनऊ में नूरुद्दीन जंगी उर्फ एडवोकेट नूरुद्दीन की हुई है। आतंकी ट्रेनिंग मामले में एडवोकेट नूरुद्दीन फुलवारीशरीफ थाने में दर्ज कांड में नामजद था। शनिवार की देर शाम अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए एडिशनल एसपी मनीष कुमार सिन्हा ने बताया कि इस मामले में पुलिस एक और व्यक्ति को लखनऊ से गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान नुरुद्दीन जंगी के रूप में की गयी है और पेशे से वकील बताया जा रहा है। गिरफ्तार व्यक्ति बिहार के दरभंगा जिले का रहनेवाला है जो पीएफआई और एसडीपीआई के आड़ में चलाए जा रहा आतंकी कैंप की तमाम गतिविधियों में शामिल रहा है और उसके द्वारा विभिन्न जिलों में युवाओं को इससे जुड़ने व ट्रेनिंग देने का काम भी किया गया। पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) से जुड़े जिन 26 लोगों के खिलाफ फुलवारीशरीफ थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने रात-दिन एक कर दिया है। एसपी ने दावा किया कि बिहार के विभिन्न जिलों में और दूसरे राज्यों में अलग-अलग कई स्पेशल टीम इस मामले से जुड़े लोगों की गिरफ्तारी में लगी हुई है। इस मामले में एसआईटी में एटीएस व पुलिस समेत कई एजेंसियों के लोग शामिल है।

फुलवारी शरीफ के एडिशनल एसपी मनीष कुमार सिन्हा ने पत्रकारों के मरगूब दानिश के परिजनों द्वारा उसे मानसिक रूप से बीमार बताने जैसे सवालों का जवाब देते हुए कहा कि गजवा ए हिंद वॉट्सएप ग्रुप का एडमिन मरगूब दानिश उर्फ़ ताहिर के मोबाइल में मिले चैटिंग वीडियो पोस्ट देख कोई उसे मानसिक बीमार नहीं कह सकता है। उन्होंने बताया कि उसके व्हाट्सएप ग्रुप में पाकिस्तान यमन बांग्लादेश समेत अन्य देशों के ही अधिकांश लोग जुड़े हुए हैं।

About Post Author

You may have missed