पटना पुलिस के गस्ती दल पर उठे सवाल…देर रात चोरों ने ज्वेलरी शॉप को बनाया निशाना, लाखों का समान लेकर चोर फरार

पटना। राजधानी पटना में चोरों का आतंक जारी है। अपराधी आए दिन चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं। एक बार फिर चोरों ने पटना पुलिस की गस्ती का पोल खोल दिया है। फिलहाल पटना पुलिस मामले की जांच में जुटी है। दरअसल, यह पूरा मामला पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र के एक्जीबिशन रोड का है। जहां, नवरात्र पूजा में सुरक्षा का दावा करने वाली पुलिस की गस्ती पर सवाल खड़ा हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार, गांधी मैदान थाना क्षेत्र से कुछ दूरी पर राम सेल्स दुकान में देर रात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोर दुकान से 5 लाख रूपए व चांदी के सिक्के सहित अन्य सामान को लेकर रफू चक्कर हो गए है। चोरी की इस घटना की जानकारी दुकान मालिक को गुरुवार की सुबह लगी, जब वह दुकान खोलकर अंदर दाखिल हुए। वहीं घटनास्थल पर खुद टाउन DSP अशोक कुमार सिंह गांधी मैदान थाने की पुलिस के साथ आकर मामले की जांच में जुट गए है। वह इस घटना की जानकारी देते हुए टाउन DSP अशोक कुमार सिंह ने कहा कि मौके पर चोरी की घटना का CCTV फुटेज देखा गया है। एक संदिग्ध व्यक्ति चोरी की घटना को अंजाम देता नजर आया है। लगभग 5 लाख से ज्यादा की चोरी की घटना की बात दुकानदार द्वारा लिखित शिकायत दर्ज करवाया गया है। जल्द ही चोरों की पहचान कर पकड़ लिया जाएगा।

About Post Author

You may have missed