November 14, 2025

नौबतपुर में पंचायत चुनाव से पहले धायं-धायं, मुखिया प्रत्याशी के समर्थक को लगी गोली,इलाके में दहशत का माहौल

नौबतपुर(अजीत)। राजधानी पटना के नौबतपुर में पंचायत चुनाव से पहले फायरिंग हुई है। इस फायरिंग में मुखिया प्रत्याशी के समर्थक को गोली लग गयी है। गंभीर रूप से जख्मी युवक को इलाज के लिए आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। बता दें कि जख्मी की पहचान नौबतपुर के गदाईपुर निवासी पप्पू लाल का पुत्र राजा कुमार 21 वर्ष के रूप में हुई है। घटना नौबतपुर थाना क्षेत्र के गदाईपुर गांव की है। वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। वारदात की सूचना मिलते ही फौरन नौबतपुर पुलिस के टीम इस पूरी घटना की छानबीन में जुटी हुई है।
घटना के बारे में स्थानीय लोगों का कहना है कि अचानक गोलीबारी में राजा को गोली लग गई । गोली लगने के बाद सड़क पर तड़पने लगा । यह नजारा देख लोगों में अफरा-तफरी मच गई ।घटना के बाद समर्थकों के बीच भगदड़ मच गई और जान बचाने के लिए मुखिया प्रत्याशी समर्थक इधर-उधर भागने लगे । लोगों ने घायल राजा कुमार को इलाज के लिए पास के नर्सिंग होम ले गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया । बाहर हाल पंचायत चुनाव के मतदान के पहले ही नौबतपुर में गोलियों के प्रथम भाग मतदान के दिन का सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है।

You may have missed