January 27, 2026

PATNA : NH 30A बना नगर परिषद का कूड़ा डंपिंग केन्द्र, दे रहा बिमारी को निमंत्रण

फतुहा। महारानी चौक से दक्षिण रेलवे ओवरब्रिज के निकट एनएच 30ए पर ही नगर परिषद क्षेत्र का इन दिनों कूड़ा डंपिंग केन्द्र बना हुआ है। नगर निकाय का सारा कूड़ा वाहनों से लाकर यहीं पर डंपिंग की जा रही है। जहां पर यह कूड़ा डंपिंग किए जा रहे हैं, वह प्रखंड कार्यालय परिसर का पीछे का भाग है। कूड़े को सड़क पर डंपिंग कर दिए जाने से एनएच सड़क पर वाहनों का आवागमन तो बाधित हो ही रहा है, साथ ही छोटे वाहनों के लिए हादसे का कारण भी बनता जा रहा है। वहीं बरसात के दिनों में डंपिंग किए गए कूड़े सड़ने के बाद दुर्गंध भी देना शुरू कर दिया हैं। इस कोरोना संकट काल में दूसरी महामारी को भी यह डंपिंग केन्द्र निमंत्रण देते नजर आ रहे हैं।
विदित हो कि एक साल पहले नगर निकाय में डंपिंग केन्द्र बनाए जाने के लिए जमीन चिन्हित करने का फैसला करने संबंधित खबर प्रकाशित हुई थी। इस आलोक में तत्कालीन सीओ के द्वारा शहर के दक्षिण धोवा पुल के समीप कूड़े के डंपिंग के लिए लीज पर जमीन चिन्हित भी किया गया था, लेकिन इसके बाद न तो डंपिंग केन्द्र बनाने के लिए न नगर निकाय कोई पहल करते दिखाई दी और न ही तत्कालीन सीओ के द्वारा चिन्हित जमीन का कोई लेखा-जोखा मिला। नतीजतन नगर निकाय के द्वारा एनएच पर ही डंपिंग केन्द्र बना दिया गया है। जब इस संदर्भ मे नगर निकाय के कार्यपालक पदाधिकारी अजीत कुमार से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि नये होने के कारण इस मामले में अनभिज्ञ हूं, जानकारी होते ही बताया जाएगा।

You may have missed