PATNA : मंत्री नवाब मल्लिक की गिरफ्तारी के खिलाफ NCP ने फूंका PM का पुतला

पटना। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के संयोजक राणा रणवीर सिंह के नेतृत्व में महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मल्लिक को ईडी द्वारा गिरफ्तार किए जाने के विरोध में गुरूवार को आयकर गोलंबर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला दहन किया गया। पुतला दहन के बाद राणा रणवीर ने कहा कि नवाब मल्लिक ने भाजपा के चहेते एसीबी के पूर्व अधिकारी समीर बानखेरे के खिलाफ सबूत पेश किया था। जिसकी परिणामस्वरूप बानखेरे को पद से हटाया गया था। उसी हार से तिलमिलाए भाजपा नेताओं ने साजिश के तहद नबाब मल्लिक को ईडी के द्वारा झूठे आरोप लगाते हुए गिरफ्तार किया गया, जो बहुत ही शर्मनाक एवं बदले की कार्रवाई है। श्री राणा ने केंद सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि नवाब मल्लिक को अविलंब रिहा नहीं किया गया तो बिहार एनसीपी केन्द्र सरकार के खिलाफ संपूर्ण बिहार में जोरदार आंदोलन करेगी। पुतला दहन कार्यक्रम में युवा अध्यक्ष सुधाकर श्रीवास्तव, पूजा सिंह, अतुल कुमार सिंह अधिवक्ता, डॉ. एम भारती, रंजीत कुमार यादव, संजय सिंह सिसोदिया, सतीश कुमार झा, अनिल कुमार सिंह, संजय कुमार, राकेश रंजन, राहुल सिन्हा, राज कश्यप, अम्बर सिंह, अमित कुमार, श्रवण यादव, मनोज कुमार आदि नेता शामिल थे।

You may have missed