पटना नगर निगम के वार्ड 25 में किया गया सैनीटाइजेशन,पार्षद रजनीकांत ने जनता से की सजगता की अपील

पटना।पटना नगर निगम के वार्ड 25 में नगर निगम के द्वारा हर गली मे हर मकान पर सैनिटाइजर का छिड़काव कराया गया।पटना के नागरिकों के लिए कोरोना वायरस संबंधित किसी जानकारी और कालाबाजारी की शिकायत के लिए अपनी ओर से वार्ड पार्षद 25 पटना नगर निगम के रजनीकांत ने नंबर जारी किया है। पार्षद के द्वारा पटना के नागरिकों के लिए करोना वायरस संबंधित किसी जानकारी और कालाबाजारी के शिकायत के लिए अपनी ओर से फोन नंबर जारी किया है नंबर:- 8102033337 और उन्हें फेसबुक के माध्यम से भी शिकायत किया जा सकता है।उन्होँने अपने वार्ड की जनता को आश्वस्त किया है कि इस दुख की घड़ी में जो भी संभव हो पाएगा।वह मदद पहुंचाया जाएगा।जनता के लिए आगे बढ़कर सहयोग के लिए हाथ बढ़ाया है।उन्होंने कहा की जनता को जनहित मे लगाए गए 21 दिन की लॉक डाउन का सम्मान करना चाहिए।इस दौरान मौके पर नगर निगम कर्मचारी नगर निगम निरीक्षक विजय कुमार नगर निगम,सुपरवाइजर विनय, सुपरवाइजर सत्येंद्र कुमार साथ मे मोहित मिश्रा,मनीष कुमार अपने मित्र के साथ उपस्थित होकर सैनिटाइजर का छिड़काव करवाया।
