बिग ब्रेकिंग:-पटना में सरेआम हत्या,पत्नी- बेटी को ले जा रहे युवक को शूटरों ने गोलियों से भून डाला

पटना।राजधानी पटना के एयरपोर्ट थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े अपराधियों ने अपनी पत्नी तथा बेटी के साथ जा रहे एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी।युवक को चार गोलियां मारी गई।अस्पताल ले जाने क्रम में युवक की मौत हो गई।बताया जाता है कि वारदात पटना के एयरपोर्ट थाना इलाके के तहत बीएमपी एरिया में शिव मंदिर के पास की है। अपराधियों के गोली के शिकार युवक का नाम चंदन कुमार बताया जाता है।चंदन महुआ बाग का रहने वाला था। मृतक के ममेरे भाई राहुल के अनुसार 36 साल का चंदन पटना सिटी के एक प्राइवेट फर्म में जॉब करता था।आज सुबह लगभग 10:30 बजे के करीब पत्नी कुसुम और बेटी को लेकर चंदन बाइक से बेटी को स्कूल छोड़ने के लिए निकला था।मगर रास्ते में ही पीछा कर रहे बाइक सवार अपराधियों ने चंदन को गोली मार दी। गोली लगने के बाद भी गंभीर हालत में उसे बचाने की कोशिश की गई। तेजी से पास के ही निजी अस्पताल में ले जाया गया। लेकिन रास्ते में ही उसकी सांसे थम गई। चंदन ने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक चंदन के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पटना के एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि जल्द ही घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।जानकार सूत्रों के अनुसार अपराधियों ने चंदन कुमार को बैक टू बैक चार गोलियां मारी।पहली गोली लगते ही चंदन मोटरसाइकिल से गिर गया था।
