फुलवारी में वर्चस्व को लेकर दो गुट के बीच जमकर हुई फाइरिंग, कोई हताहत नहीं

नौ खोखा और दो जिंदा कारतूस बरामद, दोनों ओर से हुयी प्राथमिकी दर्ज

फुलवारीशरीफ। फुलवारीशरीफ के अलमीजान नगर भट्टा पर शुक्रवार की देर रात वर्चस्व को लेकर दो गुट के बीच जमकरएक दूसरे के विरोध फाइरिगं हुयी । अच्छी बात यह रही कि इस फाइरिंग में किसी को गोली लगी नहीं। फाइरिंग की सूचना मिलने पर पूुलिस पहूंची और हालात को काबू में किया। दोनों ओर से एक दूसरे के विरोध प्राथमिकी दर्ज करायी है। पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है। इस संबध में एक गुट के मुमताज आरफी उर्फ मुन्ना ने बताया कि उसके छोटे भाई सुलतान आरफी उर्फ टिंकु की बारात मोहल्ले के ही एक निजी मैरेज हाॅल गये थे। निकाह और खाना पीना हो गया था। हाॅल मे दूल्हा और कुछ उनके साथी थे। जैसे ही रस्म की तैयारी चल रही थी कि पटना बाइकर्स गैंग के मानिश मल्लिक और गोलू सिंह के नेतृत्व मे एक दर्जन लोग आकर हाॅल के बाहर फायरिंग करना शुरू कर दिया और उत्पात मचाया। वही दूसरे गुट के शहाब मल्लिक ने कहा कि मुमताज आरफी और अंजार, कल्लू समेत अन्य लोग घर पर आकर गाली गलौज और मारपीट करने लगे, इसी बीच उधर से गोली चलनी शुरू हो गयी। जिससे अफरा तफरा मच गयी। फाइरिंग की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और हालात को काबू में किया। मौके पर नौ खोखा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। दारोगा जुबैर आलम ने बताया कि दोनो ओर से प्राथमिकी दर्ज करायी है। दोनों ओर से आधे दर्जन लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है।

About Post Author

You may have missed