पटना में अलर्ट है प्रशासन,सड़कों से लेकर सोशल मीडिया तक हो रही है निगरानी,डीएम ने जारी किए निर्देश

पटना।अयोध्या मसले पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा आज दिए जाने वाले अपने फैसले को देखते हुए प्रदेश के सभी जिलों में प्रशासन अलर्ट हो गई हैं।राजधानी पटना में किसी प्रकार की अप्रिय घटना से निपटने के लिए प्रशासन ने चाक-चौबंद तैयारी कर रखी है।पटना के जिलाधिकारी कुमार रवि ने इस मामले को ध्यान में रखते हुए प्रशासनिक स्तर पर कई विशेष निर्देश जारी किए हैं।सड़कों से लेकर सोशल मीडिया तक पर किसी प्रकार के अथवा अथवा दुर्भावना से ग्रसित क्रियाकलाप में शामिल व्यक्ति पर त्वरित कार्रवाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है।अयोध्या मामले को लेकर बिहार समेत लगभग देशभर में अलर्ट जारी कर दिया गया है।तकरीबन दो सदी से चल रहे इस विवाद पर अब तक राजनीतिक धार्मिक एजेंडे ही चलाए गए हैं। किसी भी प्रकार की अनहोनी के मध्य नजर चप्पे- चप्पे पर पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। इसके साथ ही न्यायाधीशों की सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ा दी गयी है।प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह 10:30 बजे फैसला आएगा। इसको लेकर पटना में भी ख़ास इन्तेजाम किये गए हैं। फैसला आने से पहले राजधानी पटना में पुलिस अलर्ट हो गई है।जिलाधिकारी कुमार रवि ने राजधानीवासियों से अपिल की है कि अयोध्या मामले पर सर्वोच्च न्यायालय के आने वाले फैसले को सौहार्दपूर्ण तरीक़े से देखें और शांति व्यवस्था बनाये रखें।डीएम ने बताया कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।अतिरिक्त सुरक्षा के साथ कई स्थानों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बल तैनात रहेंगे।

जिलाधिकारी द्वारा जारी निर्देशों के मुताबिक सोशल मीडिया तथा राजधानी की सड़कों पर प्रशासन पैनी निगाह रखेगा इस हेतु विभिन्न पदाधिकारियों एवं थाना स्तर पर निर्देश जारी किए गए हैं

About Post Author

You may have missed