लॉक डाउन के बीच बाढ़ में दो लोगों की गोली मारकर हत्या, फैली सनसनी
बाढ। पटना जिला के बाढ़ अनुमंडल अंतर्गत दो थाना क्षेत्रों में लॉक डाउन के बीच अपराधियों ने पटना पुलिस को खुली चुनौती देते हुए दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दिया है। एक ही दिन दो हत्याओं से इलाके में सनसनी फैल गई है। वहीं पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करने में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार बाढ़ थाना क्षेत्र के दलिशमन चक गांव में मंगलवार की सुबह शौच के लिए जा रहे युवक को अपराधियों ने घेर कर गोली मार दिया। गोली लगने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना की पुलिस मौके पर पहुंच खेत में मृत पड़े युवक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस संबंध में बताया जा रहा है कि यह घटना आपसी रंजिश का नतीजा है।
वहीं दूसरी वारदात भदौर थाना क्षेत्र के चनिया गांव में घटी है। अपराधियों ने उक्त गांव में एक युवक की गोली मारकर जान ले ली है। पुलिस ने युवक का शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए बाढ़ अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है।
बता दें एक दिन में हुई दो हत्या की वारदातों से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। लॉक डाउन के बीच हुए 2 लोगों की हत्या को लेकर लोग पुलिस के सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं।


