September 18, 2025

Big news-पटना के नौबतपुर में वकील की मुंशी की गोली मारकर हत्या,दहशत का माहौल

पटना। अपराधियों ने पूरे बिहार में कोहराम मचा के रख दिया है।मगर नीतीश सरकार बस सुशासन के झूठे दावों पर कायम रहती है।आज फिर पटना के नौबतपुर में अपराधियों ने कोर्ट जा रहे हैं।एक अधिवक्ता के मुंशी की गोली मारकर हत्या कर दी।हत्या की वारदात से पूरे इलाके में भय तथा दहशत का माहौल कायम हो गया है। दानापुर कोर्ट जा रहे मुंशी बालेश्वर पाठक को अपराधियों ने रास्ते में घेर कर गोलियां मारी।जिससे मौके पर पर उनकी मौत हो गई।बेलगाम अपराधियों ने पटना में सरेआम मर्डर की वारदात को अंजाम दिया है। अपराधियों ने पटना पुलिस के विधि व्यवस्था संबंधी दावों की धज्जियां उड़ाते हुए दिनदहाड़े वकील के मुंशी की गोली मारकर हत्या कर दी है। इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई है। घटना पटना के नौबतपुर थाना इलाके की है।

बताया जाता है कि मुंशी दानापुर कोर्ट जा रहे थे। तभी नौबतपुर के नगवा मोड़ के पास अपराधियों ने मुंशी को घेर कर गोली मारकर हत्या कर दी। गोली मारने के बाद अपराधी बाइक से हथियार लहराते फरार हो गए।मृतक मुंशी की पहचान नौबतपुर के नारायणपुर निवासी बालेश्वर पाठक के रूप में हुई है।

मर्डर की वारदात की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है।

You may have missed