पटना के जानीपुर में युवक की कार में गोली मारकर हत्या,परिजनों में कोहराम मचा

फुलवारीशरीफ । जानीपुर के आकोपुर निवासी 25 वर्षीय युवक रौशन कुमार की हत्या पटना बस स्टैण्ड के नजदीक बेउर के हरीशचंद्र नगर में कर दी गयी । अपराधियों ने रौशन की हत्या कार ही मे गोली मार कर दी । गौली रौशन के सर पर लगी है जिसके कारण घटना स्थल पर ही मौत होगयी ।घटना की सूचना मिलते ही बेउर थाने की पुलिस शव को कब्जे में लिया और पोस्टमाटर्म केलिए पीएमसीएच भेज दिया । घटना के समय मृतक कार चला रहा था क्यों की लाश कार के स्टीयरिंग पर ही लुढक गया । मौके पर सिटी एसपी अभिनव कुमार ,फुलवारी , रामकृष्णा नगर समेत अन्य थानोंकी पुलिस पहूंच कर जांच कर रही है। मृतक के भाई ग्रामीण चिकित्सक दिलीप कुमार का जानीपुर में क्लिनिक चलता था। रौशन प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहा था । परिजन ने बताया कि बुआ से मिलने पटना सिटी के लिए घर से कहकर अपनी कार से निकला था । देर रात पुलिस से रौशन की हत्या की जानकारी मिलते ही परिजनो में कोहराम मच गया । घटनास्थल पटना बस स्टैंड से नजदीक होने के चलते आशंका जाहिर की जा रही है कि हाईवे से नजदीक कार सवार को अज्ञात करके बाईपास के हरिश्चंद्र नगर में कार में गोली मारकर हत्या कर दी घटनास्थल न्यू बाईपास से करीब 100 मीटर की दूरी पर है

You may have missed