पटना के फतुहा में बड़ी मात्रा में ब्रांडेड नकली सीमेंट एवं सरिया बरामद,पुलिस ने मारा था छापा, व्यवसायी फरार

पटना। बीते रात्रि गुप्त सूचना के आधार पर डीएसपी मनीष कुमार सिन्हा के नेतृत्व मे नदी थाना क्षेत्र के कृपाल टोला में दो गोदामो मेें छापेमारी कर सीमेंट व सरिया के गोरख धंधे का खुलासा किया है। पुलिस ने कृपाल टोला के एक गोदाम से पांच सौ बोरिया विभिन्न कम्पनी के नाम पर नकली सीमेंट बरामद की है। साथ ही इसी गोदाम से अलग अलग ब्रांड के खाली सीमेंट बैग भी करीब एक हजार पीस बरामद किया है। इतना ही नही इसी गोदाम के बगल के एक सरिया दुकान से विभिन्न कम्पनी के अलग अलग साइज में करीब छह टन सरिया बरामद किया गया है। पुलिस के अनुसार बरामद सरिया का वयवसाइयो द्वारा कोई कागजात नही पेश किया गया है। यह सरिया दुकान कृपाल टोला के तीन व्यवसायियों के हैं। इसके बाद पुलिस ने जेठुली घाट स्थित एक लावारिस गोदाम से भी विभिन्न कम्पनी के अलग अलग साइज में पांच टन सरिया बरामद किया है। पुलिस के अनुसार यह सरिया भी इन्ही तीनो व्यवसायी से जुड़ा प्रतीत होता है। पुलिस ने सीमेंट गोदाम तथा सरिया के दोनो गोदाम को सील कर दिया है। फतुहा डीएसपी मनीष कुमार सिन्हा ने इन सारी घटनाओं की पुष्टी करते हुए बताया कि सम्बंधित व्यवसायियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज नदी थाना मेें करायी जा रही है। वहीं छापेमारी के दौरान फतुहा थानाध्यक्ष मनीष कुमार व नदी थाना प्रभारी सकेंद्र कुमार बिंद ने बताया कि ब्रांडेड सीमेंट के बैग में विभिन्न कम्पनी के रिजेक्ट सीमेंट की पावडर को पैक कर सप्लाई किए जाते थे।

About Post Author

You may have missed