पटना के एग्जीबिशन रोड में पुलिस- पब्लिक में पथराव-लाठीचार्ज,वाहन चेकिंग के दौरान हुआ हंगामा

पटना। राजधानी पटना के व्यस्ततम एग्जीबिशन रोड चौराहे पर नए एमभी एक्ट के तहत चालान काटते पुलिस वालों पर उग्र नागरिकों द्वारा पथराव किए जाने की खबर प्राप्त हो रही है।प्राप्त जानकारी के अनुसार एग्जीबिशन रोड के नजदीक पटना ट्रैफिक पुलिस जवान तथा संबंधित विभाग द्वारा वाहनों की चेकिंग की जा रही थी।इस दौरान चेकिंग के क्रम में कुछ वाहन चालकों से पुलिस वालों का विवाद हुआ।विवाद इस कदर बढ़ गया कि स्थानीय लोगों ने अचानक से पथराव आरंभ कर दिया।हालांकि प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वाहन चेकिंग में लगे पुलिस वालों का व्यवहार उत्पीड़नकारी था। इसी के विरोध में लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया।पुलिस द्वारा उग्र भीड़ पर लाठीचार्ज किए जाने की भी खबर है

मिली जानकारी के अनुसार पटना के बी मिशन रोड में फाइन काटने को लेकर कुछ लोग ट्रैफिक पुलिस से उलझ गये हैं। एग्जिबिशन रोड पर लोगों ने पुलिस की गाड़ी पर पथराव किया है।मौके पर तीन थानों की पुलिस पहुंच गई है। वहीं पथराव कर रहे लोगों को रोकने के लिए पुलिस ने लाठियां भांजी है।दरअसल फाइन काटने को लेकर एग्जिबिशन रोड पर कुछ लोगों के साथ ट्रैफिक पुलिस का विवाद हो गया विवाद होने के बाद गुस्साए लोगों ने पुलिस की गाड़ी पर पथराव करना शुरू कर दिया। वहीं भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।उल्लेखनीय है कि नया ट्रैफिक नियम लागू होने के बाद से ट्रैफिक नियम तोड़ने पर लोगों को भारी-भरकम फाइन भरना पड़ रहा है। जिसको लेकर आये दिन नया विवाद सामने आ रहा है।

About Post Author

You may have missed