जाको राखे साइयां मार सके न कोई,महिला के ऊपर से गुजर गयी ट्रेन बाल-बाल बची

फुलवारीशरीफ । जाको रखे साईया, मार सके न कोय… यह कहावत बुधवार को फुलवारी गुमटी पर उस समय चरितार्थ हो गई जब बेली रोड खाजपुरा की रहने वाले एक महिला के ऊपर से से पूरी ट्रेन गुजर गई और उसका बाल भी बांका नहीं हुआ । हालाँकि ट्रेन गुजरने के बाद महिला काफी सदमे में चली गयी है । यह नजारा देखकर फुलवारी रेलवे गुमटी के निकट खड़े लोगों ने दांतो तले उंगली दबा ली। इस दौरान सांसे थामे ट्रेन महिला के ऊपर से गुजरते देख रहे लोगों ने समझा कि उसकी मौत हो गयी, पर होनी को कुछ और ही मंजूर था।पूरी ट्रेन गुजर जाने के बाद भी संगीता देवी बाल-बाल बच गयी। हां, ट्रेन से गिरने के कारण उसे काफी चोंटे है ।यह दृश्य देख रहे लोग भगवान की लीला देख कर अचंभित थे । महिला को बदहवाशी में आनन फानन स्थानीय लोगो की मदद से फुलवारी शरीफ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।चिकित्सको ने महिला के इलाज के बाद खतरे से बाहर बताया है।चिकित्सको ने बताया की महिला अपने ऊपर ट्रेन के गुजर जाने के डर से सदमे में हैं धीरे धीरे सामान्य हो जाएग।इस संबध मे हादसे के वक्त फुलवारी शरीफ रेलवे गुमटी पर खडे प्रेम कुमार ने बताया कि रेलवे गुमटी बंद था और अन्य लोगों के साथ वह वही पर खडा था । फुलवारी स्टेशन से लोकल ट्रेन खुली जैसे ही गुमटी पर आयी तो उसी दौरान रेलगाड़ी से एक 30 साल की महिला ट्रेन से गिरकर पटरी पर चली गयी और टकराकर रेल ट्रैक के बीच में गिर गयी।यह सब इतनी जल्दीबाजी में हुआ की देखने वालों ने दांतों तले ऊँगली दवा ली।पूरी ट्रेन महिला के उपर से गुजर ही और उसका बाल भी बांका न हुआ।महिला अपनी मौत को करीब से देखने के बाद इतने भयाक्रांत हालत में चली गयी हैं कि उनकी जुबान से शब्द बाहर नहीं निकल रहे थे । आसपास के खडे लोगों ने महिला को पीएचसी में भर्ती कराया । जहां उसका इलाज हो रहा है ।स्थानीय लोगो ने ही पुलिस को घटना की जानकारी दी। महिला ने थोडा सँभलने के बाद अपने थर्राते होंठों से बताई की वह खजपुरा निवासी संजय पावनान की पत्नी संगीता देवी है।संगीता देवी ने बताया कि वह वह लोकल ट्रेन से आरा जा रही थी।वह ट्रेन से कैसे गिरी नहीं जानती । पटरी पर वह मारे डर के इस कदर दुबक गयी थी की उसे लगा की वह मर गयी।भगवान का शुक्रिया अदा करती हुई संगीता देवी कहती है की पूरी ट्रेन उसके ऊपर से गुजर गयी तो लोगों ने उसे उठाया उसके बाद वह अपने आपको हॉस्पिटल में पायी।लोगों ने महिला के परिजनों को घटना की जानकरी दे दी तो परिजन सहित बड़ी संख्या में खाजपूरा मुहल्ले के लोग भी फुलवारी पीएचसी चले आये।फुलवारी शरीफ थानेदार रफिकुर रहमान ने बताया की महिला ट्रेन हादसे में बाल बाल बच गयी और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से इलाज के बाद परिजन उसे लेकर घर चले गये।

About Post Author

You may have missed