सरकारी स्कूल में भवन निर्माण की राशि का घोटाला!

बख्तियारपुर।प्राथमिक विद्यालय सालिमपुर पोखरापर के भवन निर्माण  राशि का विद्यालय के प्रधान शिक्षिका के द्वारा घोटाला करने का मामला प्रकाश में आया है।मामले को ले प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी सुरेश राय के द्वारा विद्यालय के प्रधान शिक्षिका सुनीता कुमारी पर सालिमपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराए जाने की सूचना है।मिली जानकारी के अनुसार प्राथमिक विधायक सालिमपुर पोखरापर को वर्ष 2008 में ही भवन निर्माण के लिए पांच लाख अठ्ठासी हज़ार रुपया आवंटित किया गया था।मिली जानकारी के अनुसार भवन का आधा-अघुरा निर्माण कार्य कर पूरी की पूरी राशि प्रधान शिक्षिका के द्वारा निकाल ली गयी।प्रखण्ड शिक्षा कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक करीब तीन लाख सत्तावन हज़ार का काम करवाया गया।जबकि दो लाख  इक्कीस हज़ार की राशि का गबन कर लिया गया।इस सम्बंध में प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा विद्यालय के अधूरे कार्य को पूरा करने अथवा शेष राशि विभाग को लौटा देने के लिये प्रधान शिक्षिका के साथ कई बार पत्राचार किया गया।परन्तु न तो भवन के निर्माण कार्य को ही पूरा किया गया और न ही शेष राशि ही लौटायी गयी।नतीजन विभाग को कानूनी प्रक्रिया का सहारा लेना पड़ा।सालिमपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार ने प्राथमिकी की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

About Post Author

You may have missed